क्षेत्रीय
02-Dec-2024


ग्वालियर ( ईएमएस ) | महिला एवं बाल विकास विभाग भोपाल के निर्देश पर जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम हेतु दिनांक 25.11.2024 से 15 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान ‘‘हम होंगे कामयाब’’ आयोजित किया जा रहा हैं। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह(भापुसे) के निर्देश पर तथा डीएसपी महिला अपराध ग्वालियर श्रीमती किरण अहिरवार के मार्गदर्शन में ग्वालियर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में स्थित स्कूल/कॉलेज, कोचिंग संस्थान तथा सार्वजनिक स्थानों पर अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर जनचौपाल, नुक्कड़ नाटक, पेंटिंग प्रतियोगिता, रैली आदि कार्यक्रम आयोजित कर छात्र-छात्राओं, महिलाओं तथा आमजन को ‘‘हम होंगे कामयाब’’ जागरूकता अभियान से अवगत कराते हुए नवीन कानूनी प्रावधानों तथा साइबर अपराधों, गुड टच-बैड टच तथा हेल्प लाइन के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है। विश्व एड्स दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत आज दिनांक 2 दिसंबर 2024 को फैमिली प्लैनिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के द्वारा रैली का आयोजन किया गया। जिसमें ग्वालियर के युवाओं ने बढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ डीएसपी महिला अपराध ग्वालियर श्रीमती किरण अहिरवार एवं श्रीमती दीप्ति तोमर महिला थाना प्रभारी ग्वालियर तथा संस्था के कार्यक्रम अधिकारी श्री अच्छेद्र सिंह कुशवाह द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली की शुरुआत की गई। रैली के माध्यम से शहरवासियों को एचआईवी एवं एड्स के प्रति जागरूक करना उद्देश्य था। कार्यक्रम में ग्वालियर के 90 से अधिक युवाओं में फैमिली प्लैनिंग एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। मुख्य सहयोग टारगेट इंटरवेंशन परियोजना के कार्यकर्ताओं का रहा। कार्यक्रम के आयोजन में डॉक्टर सुरभि पंकज अग्रवाल शैलेंद्र शर्मा निधि अग्रवाल एवं प्रज्ञा श्रीवास्तव उपस्थित रही। इस अवसर पर महिला पुलिस अधिकारियों ने उपस्थित आमजन को विशेष जागरूकता अभियान ‘‘हम होंगे कामयाब’’ के तहत जेंडर आधारित अपराधों जैसे घरेलू हिंसा, दहेज प्रताड़ना छेड़छाड़, बलात्कार, ईव टीजिंग, नशा मुक्ति, सोशल मीडिया के जरिए होने वाले अपराधों आदि के संबंध में पोस्टर के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी गई और उनसे बचाव के संबंध में जागरूक किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग भोपाल के निर्देश पर पर चलाए जा रहा जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम हेतु 15 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान ‘‘हम होंगे कामयाब’’ के अवसर पर आज दिनांक 02.12.2024 को थाना थाटीपुर क्षेत्रान्तर्गत शासकीय प्राथमिक विद्यालय थाटीपुर बजरिया में पुलिस अधिकारियों द्वारा स्कूली बच्चों के लिये पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूली बच्चों ने अभियान से संबंधित पेंटिंग की गई और पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेता बालक-बालिकाओं को पुरस्कार वितरित किए गये। जागरूकता कार्यक्रम में स्कूल के बच्चे एवं आसपास के महिला-पुरुष शामिल हुए, जिन्हें उनि ऋतु सिकरवार, प्रधान आरक्षक पुष्पा, महिला आरक्षक ज्योति, आरक्षक इंद्रप्रकाश द्वारा बालक-बालिकाओं के विरुद्ध हो रहे विभिन्न अपराध के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया और उन्हे गुड टच व बैड टच के बारे में बताया गया। महिलाओं व बालिकाओं को ‘‘बेटी की पेटी’’ के संबंध में जानकारी दी गई कि किस प्राकर आप शिकायत को बिना अपनी पहचान उजागर किये कर सकते हैं। जागरूकता अभियान के दौरान स्कूली बच्चों तथा आमजन को सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण विभिन्न हेल्पलाइन नंबर 1090, 100, 1098, 181 आदि के संबंध में भी जानाकरी देकर जागरूक किया गया। इस अवसर पर उपस्थित स्कूली बच्चों तथा अन्य को जेंडर आधारित अपराधों जैसे घरेलू हिंसा, दहेज प्रताड़ना छेड़छाड़, बलात्कार, ईव टीजिंग, नशा मुक्ति, सोशल मीडिया के जरिए होने वाले अपराधों आदि के संबंध में पोस्टर के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी गई और उनसे बचाव के संबंध में जागरूक किया गया। थाना मुरार क्षेत्र के जडेरूआ पार्क मुरार में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम के दौरान उपस्थित बच्चे, बच्चियों, महिलाएं, पुरुष को थाना मुरार में पदस्थ उप निरीक्षक महेंद्र प्रजापति, उपनिरीक्षक विंध्य तोमर, सहायक उप निरीक्षक गुलाम मिंज, महिला आरक्षक यासमीन द्वारा जेंडर आधारित हिंसा के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया गया। उपस्थित बच्चों को गुड टच बैड टच के बारे में बताया गया और उपस्थित लोगों की समस्याओं को सुना जाकर उनके समाधान के बारे में जानकारी दी गई।