राज्य
02-Dec-2024
...


पटवारी बोले-आर्थिक स्थिति पर श्वेत पत्र जारी करे सरकार भोपाल (ईएमएस)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन सरकार के एक साल पूरे होने को है। इस मौके पर जहां सरकार अपनी तमाम उपलब्धियां गिना रही है तो वहीं दूसरी तरफ विपक्ष के नेता नाकामियां उजागर कर रहे हैं। इसी बीच नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने हमला बोला है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने भी सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि सरकार को विधानसभा में प्रदेश के आर्थिक स्थिति पर श्वेत पत्र जारी करना चाहिए। पटवारी ने आगे कहा, अलग-अलग विभागों की 73 योजनाओं को बंद किया गया। वहीं पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह के मसले को लेकर भी सरकार को घेरा और कहा कि सरकार के असली चेहरे का जवाब उनके मंत्री विधायक खुद दे रहे हैं। अपनी ही सरकार पर भूपेंद्र सिंह को भरोसा नहीं है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि सरकार की नाव में खुद सरकार के लोग एक दिन छेद करेंगे। सरकार के मुख्यमंत्री मौन हैं। उन्होंने कहा कि पिछले मुख्यमंत्री को सडक़ पसंद, मौजूद मुख्यमंत्री को डायनासोर के अंडे पसंद हैं, लेकिन लेकिन कोई विकास की बात नहीं करता है। नेता प्रतिपक्ष ने हमला बोलते हुए कहा कि जो एमओयू साइन हुआ क्या वो जमीन पर उतरा? हालात ये हो गए सरकार को कर्जा तक नहीं मिल रहा है। सोयाबीन और धान के दाम अब तक नहीं बढ़े। किसान आज खाद के लिए परेशान है। खाद के लिए यूक्रेन में युद्ध का बहाना उमंग सिंघार ने खाद के मसले को लेकर भी सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि ब्राजील, अमेरिका, मेक्सिको जाते तो किसानों को खाद मिलता, जहां से खाद आयात किया जाता है। उन्होंने कहा कि यूक्रेन में युद्ध का सरकार बहाना बनाती है, लेकिन दूसरे देश भी लाया जा सकता है। वहीं सिंघार ने सवाल पूछते हुए कहा कि सोयाबिन का भाव 6 हजार कब मिलेगा? रात के अंधेरे में प्रदेश में ट्रांसफर होते हैं।