क्षेत्रीय
02-Dec-2024
...


भोपाल(ईएमएस)। कटारा हिल्स थाना पुलिस ने चोरी के वाहन सहित तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपी एक दिन पहले चोरी किया गया वाहन बेचने का फिराक में घूम रहे थे। थाना पुलिस ने बताया कि स्प्रिंगवैली ड्यू कालोनी कटारा हिल्स में रहने वाले सावन पोरवाल का वाहन नीचे पार्किंग में से अज्ञात आरोपी ने चोरी कर लिया था। शिकायत दर्ज कर पुलिस ने जॉच शुरु की। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि एक दिन पहले चोरी हुआ वाहन एक युवक दीनदयाल पार्क के पीछे मंदिर के पास लेकर खड़ा है, और उसे सस्ते में बेचने के लिये ग्राहक की तलाश कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर संदेही युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जिसमें उसने अपना नाम निखिल चक्रवर्ती (18) निवासी जूयिनर स्प्रिंगवैली बताया। उसके पास मौजूद वाहन के संबध में कागजात मांगने पर वह सकपका गया। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बताया कि यह वाहन उसने एक दिन पहले ही दो लोगों के साथ मिलकर चोरी किया था। आरोपी को गिरफ्तार कर वाहन को जप्त कर लिया गया। निखिल की जानकारी के आधार पर पुलिस ने उसके साथियों परमीत सिंह (28) निवासी ग्राम कान्हासैया थाना बिलखिरिया और हरिनारायण राठौर (42) निवासी श्याम नगर बरखेड़ा पठानी थाना गोविंदपुरा को भी दबोच लिया। तीनों आरोपियों से इलाके में हुई अन्य वाहन चोरियो के बारे में पूछताछ की जा रही है। जुनेद / 2 दिसंबर