-10 लाख से अधिक लोगो ने कहा एक आवाज में कहा आमीन -देश सहित विदेशो के लिये जमातो के रवाना होने का सिलसिला शुरु भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल के घासीपुरा ईटंखेड़ी में जारी चार दिवसीय आलमी तब्लीगी इज्तिमा का समापन सोमवार को दुआ-ए-खास के साथ हुआ। दोपहर करीब सवा 12 बजे मौलाना साद साहब कंधालवी ने सारी उम्मत को हर तरह के गुनाहों से दूर रहने की नसीहत करते हुए सभी को ईमान वाली जिंदगी और मौत नसीब फरमाने की दुआ की। इसके साथ ही दीन और दुनिया में कामयाबी, इंसानियत अमन और भाईचारे के लिए भी दुआ की गई उनकी दुआओं पर लाखों लोगों ने एक साथ आमीन कहा। दुआ ए खास से पहले अलसुब अदा की गई फजर की नमाज के बाद उन्होनें दीन के काम को लेकर देश सहित विदेशो में रवाना होने वाली जमातो को संबोधित करते हुए समझाईश दी कि वह जमात के सफर और मुकाम पर पहुंचकर रहने के दौरान अपने व्यवहार को इस्लाम के मुताबिक बनायें जिससे उनके पैदल, बस, ट्रेन के सफर सहित अन्य साधनो में आते-जाते समय ऐसी मिसाल बने की लोगों को इस्लाम की नसीहतो और खुबियों का पता चले। इसके साथ ही मौलाना साद ने तमाम बुजुर्गों, युवाओं और महिलाओं से खासतोर पर नमाजों की पाबंदी करने की ताकीद की। अपनी आखरी तकरीर में उन्होनें जोर देते हएु कहा कि एक न एक दिन सभी जिंदो को यकीनन मौत आनी है, और अपने रब के सामने पेश होकर दुनियावी जिंदगी के हर अच्छे-बुरे आमाल का हिसाब देना है, जो वक्त गुजर गया वह दोबारा नहीं आ सकता इसलिये सबसे बेहतर यही है कि अभी से अपनी जिंदगी को पूरी तरह अपने रब के हुक्मो के मुताबिक गुजारना शुरु कर दिया जाये। -जानकारी के अनुसार इज्तिमा के पहले तीन दिन में करीब 8 लाख लोग इज्तिमा में शरीक हुए वहीं दुआ ए खास के दिन यहॉ लगाया गया 600 एकड़ का पूरा एरिया खचाखच भर गया था, जिसके चलते कई लोगों को पार्किंग में बैठना पड़ा। वाहनो की तादाद को देखते हुए सुबह के समय ही तीन नई पार्किंग बनाई गईं। वहीं भीड़ बढ़ने पर इंडस्ट्रियल एरिया के पास खाली जगहों पर लोगों को बिठाया गया। दुआ के पहले ही लोगों की संख्या करीब 10 लाख से अधिक पहुंच गई थी। -ट्रैफिक प्लाने के मुातबिक निकाले गये वाहन इज्तिमा प्रबंधन के अनुसार, दुआ के बाद इज्तिमा से लगभग 2 हजार जमातें देशभर के अलग-अलग हिस्सों के लिए रवाना होने लगी हैं। वहीं दुआ ए खास में शामिल होने वाले हजारो वाहन के कारण पुराने भोपाल की सड़कों पर भारी ट्रैफिक रहा। प्लान के अनुसार दुआ के बाद करीब एक घंटे तक पैदल जाने वाले लोगों को निकलने दिया गया। इसके बाद इज्तिमा की सभी पार्किंगों से बारी-बारी कर दो पहिया वाहन निकाले गये। करीब दो घंटे बाद पार्किंग से चार पहिया वाहन निकलना शुरु किये गये थे। -इन मार्गो पर रहा भारी भारी ट्रैफिक पुराने भोपाल से इज्तिमा स्थल की और आने वाले रास्तो में मुबारकपुर से पटेल नगर नया बायपास, गांधी नगर से अयोध्या नगर बायपास, रत्नागिरी, लाम्बाखेड़ा से करोंद, भोपाल टॉकीज, रॉयल मार्केट, लालघाटी चौराहा, नादरा बस स्टैंड, भोपाल मुख्य रेलवे स्टेशन, अल्पना तिराहा, भारत टाकीज, आदि सड़को पर भारी संख्या में वाहनों की आवाजाही के कारण यातायात दबाव अधिक रहा। -सोशल मीडिया पर किये गये मैसेज से रही गलतफहमी सोमवार को इज्तिमा में दुआ ए खास 12-15 बजे के बाद शुरू हुई, लेकिन रात में ही दुआ के समय को लेकर मैसेज वायरल कर दिया की दुआ 9 बजे से साढ़े 10 बजे के बीच होगी। इस मैसैज के कारण कई लोग असमजंस में रहे। उसके बाद मीडिया प्रभारी डॉक्टर उमर हफीज ने वॉइस मैसेज कर साफ किया की कई लोगों ने फोन कर बताया कि बड़ी तादाद में लोग इज्तिमा स्थल पर लगातार पहुंच रहे हैं, और साढ़े 9 बजे तक वह नहीं पहुंच सकते, इसलिए दुआ देर में शुरू हुई। -चारों तरफ सिर्फ इज्तमाईयों का सैलाब इज्तिमा स्थल के चारों और की सड़को पर हजारो लोगों का रैला नजर आ रहा था। सुबह से ही चारों तरफ कई किलोमीटर तक लोग जाम की स्थिति में रहे, इसके अलावा जहां तक नजर जा रही थी वहॉ तक केवल टोपियां से ढके हुए सिर ही नजर आ रहे थे। -मीडिया प्रभारी ने किया आभार इज्तिमा कमेटी के मीडिया प्रभारी डॉक्टर उमर हफीज ने इज्तिमा में शिरकत करने वालों तथा उसमें सहयोग करने वाले शासन प्रशासन के समस्त वरिष्ठ अधिकारी तथा काम में जुटे हुए सभी विभागों के प्रमुख कर्मचारी तथा प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले समाजसेवी सहित सभी का आभार करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। जुनेद / 2 दिसंबर