क्षेत्रीय
02-Dec-2024
...


-सीसीटीवी में कैद हुई सुसाइड की घटना - खेल अधिकारी का इकलौता बेटा था मृतक, दो सालो से ले रहा था शूटिंग ट्रेनिंग -परिजनो ने कहा चोरी का आरोप लगने के बाद था तनाव में भोपाल(ईएमएस)। शहर के रातीबड़ थाना इलाके के स्थित बिशनखेड़ी में स्थित मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी में ट्रैनिंग ले रहे सेकंड ईयर के छात्र द्वारा रविवार शाम को खुद को गोली मारकर आत्महत्या किये जाने की सनसनीखेज घटना प्रकाश में आई है। छात्र का सुसाइड किये जाने का सारा घटनाक्रम शूटिंग अकादमी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। बताया गया है कि शूटिंग अकादमी में सोफे पर बैठने के बाद छात्र ने बारह बोर की शॉट गन को अपने सीन पर रखा और फिर पैर से गन का ट्रिगर दबा दिया। शुरुआती जॉच में फिलहाल पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अशोक नगर का रहने वाला 17 साल का यथार्थ रघुवंशी (17) पिता अरुण रघुवंशी बीते दो सालों से शूटिंग अकादमी में रहकर शुटिंग ट्रैनिंग ले रहा था। उसके पिता अरुण रघुवंशी अशोक नगर जिले के खेल अधिकारी हैं,यथार्थ परिवार का इकलौता बेटा था। रविवार शाम करीब पांच बजे यथार्थ ने अकादमी खुद को गोली मार ली। गोली लगने की आवाज सुनकर वहां मौजूद कर्मचारी पहुंचे तो उन्हें यर्थाथ का शरीर खून से लतपथ पड़ा नजर आया, उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही रातीबड़ पुलिस सहित अन्य आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए। शुरुआती जॉच के दौरान पुलिस ने शूटिंग अकादमी के हॉज में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए जिसमें सारा घटनाक्रम रिकॉर्ड हुआ है। फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है,कि यथार्थ सोफे पर आकर बैठा और बारह बोर की बंदूक को लोड कर उसे जमीन पर रखकर अपने सीने को गन पांइट पर लिया और पैर के अंगूठे से ट्रिगर दबा दिया। इससे गोली उसके सीने को चीरती हुई निकल गई और वह सोफे पर बैठा रह गया। घटना की जानकारी मिलते ही रात में ही खेल मंत्री विश्वास सारंग भी शूटिंग अकादमी पहुंच गये। वहीं हादसे की जानकारी लगने पर यथार्थ के खेल अधिकारी पिता अरुण रघुवंशी सहित अन्य रिश्तेदार रविवार रात ही भोपाल आ गए थे। पुलिस ने शुरुआती जॉच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जहॉ से पीएम के बाद शव परिजनो को सौंप दिया गया, परिवार वाले शव को अतिंम संस्कार के लिये लेकर अशोकनगर रवाना हो गए हैं। -परिवार वालो ने कहा चोरी का आरोप लगने के बाद से था तनाव में हादसे की सूचना मिलने पर पिता के साथ भोपाल आए मृतक के चाचा ने आरोप लगाते हुए कहा कि यथार्थ का सीनियर्स के साथ विवाद हुआ था। हमने उससे इसकी शिकायत कोच से करने को कहा था। हालांकि पुलिस के मुताबिक यथार्थ पर किसी सीनियर खिलाड़ी ने चोरी का आरोप लगाया था, इसके बाद वह काफी तनाव में रहने लगा था। वहीं आत्महत्या से पहले उसने अपने पिता, दोस्त सहित कजिन से फोन पर बात की थी। इस दौरान उसने चोरी के आरोप झूठे बताते हुए आत्महत्या करने की बात कही थी। इसके बाद पिता ने ही शूटिंग प्रबंधन को पूरा मामला बताया। अधिकारियो का कहना है की बेटे को परेशान देखते हुए यथार्थ के पिता ने उसके ऊपर लगे चोरी के आरोपों के बारे में पुलिस को बताया था। इसके बाद आरोप लगाने वाले खिलाड़ी और यथार्थ को आमने-सामने बैठाकर प्रबंधन ने बातचीत की थी। फिलहाल खुदकुशी का सही कारण साफ नहीं हो सका है, मामला कायम कर पुलिस ने छात्र का मोबाइल जब्त कर लिया है। आगे की जॉच में पुलिस उसके रूम पार्टनर सहित अन्य दोस्तो और मोबाइल की कॉल डिटेल के आधार पर भी कई लोगो से पूछताछ करेगी। जुनेद / 2 दिसंबर