शारजाह (ईएमएस)। आईपीएल टीम में शामिल 13 साल के वैभव सूर्यवंशी एशिया कप के दूसरे मैच में अच्छी शुरुआत के बाद भी बड़ी पारी नहीं खेल पाये। वैभव पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में 1 रन ही बना पाये थे पर जापान के खिलाफ इस बल्लेबाज ने 22 रन बनाये। आईपीएल मेगा नीलामी में वैभव को राजस्थान रॉयल्स ने 1 करोड़ 10 लाख रुपये देकर अपनी टीम से जोड़ा है। वैभव को घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन के बाद ही अंडर 19 टीम में जगह दी गई थी। इस क्रिकेटर से यहां भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी पर एशिया कप के पहले दो मैच में ही उन्होंने निराश किया। पाकिस्तान के खिलाफ पारी की शुरुआत करते हुए वैभव ने 9 गेंद में केवल एक रन बनाया। वहीं जापान के खिलाफ एशिया कप के अपने दूसरे मुकाबले में वैभव ने शुरुआत तो अच्छी की पर वह उसे बरकरार नहीं रख पाये। इस किशोर ने अपनी पारी में 23 गेंदों पर 3 चौके और 1 छक्का लगाकर 23 रन बनाए। गिरजा/ईएमएस 02 दिसंबर 2024