खेल
02-Dec-2024
...


भोपाल (ईएमएस)। एलेट स्पोर्ट्स अकादमी के तत्वाधान में भोपाल में आयोजित 21वे आउटडोर शिविर एवं बेल्ट ग्रेडिंग एग्जाम में इंदौर के बुनसन स्कूल की साक्षी लोधी एवं सरस्वती विद्या निकेतन की कल्पना साहू ने बेल्ट ग्रेडिंग एग्जाम उत्तीर्ण कर ग्रीन बेल्ट एवं संजय साहु ने येलो बेल्ट हासिल किया। खिलाड़ियों को अमय लश्करी ने बेल्ट प्रदान किए एवं उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया । ईएमएस 02 दिसंबर 2024