बीजापुर(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों की एक और हिंसक घटना सामने आई है। तोयनार थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोरमेड में नक्सलियों ने एक मोबाइल टॉवर को आग के हवाले कर दिया। यह घटना देर रात हुई, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों के अनुसार, नक्सलियों ने टॉवर को निशाना बनाकर आगजनी की। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और मामले की जांच शुरू कर दी है। बीजापुर के एडिशनल एसपी चंद्रकांत गवर्ना ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि नक्सलियों द्वारा की गई इस हरकत की गंभीरता से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा। सत्यप्रकाश(ईएमएस) 02 दिसंबर 2024