- सेंसेक्स 300 अंक टूटा, निफ्टी 24,140 पर नई दिल्ली (ईएमएस)। वैश्विक बाजारों से मिलेजुले संकेतो की वजह से सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 ने धीमी शुरुआत की। यह गिरावट सितंबर तिमाही के अपेक्षा से कम जीडीपी आंकड़ों के कारण हुई। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 306 अंक की गिरावट के साथ 79,496.63 पर खुला। वहीं निफ्टी 50 24,140.85 पर कारोबार करता दिखा। सोमवार को बीएसई सेंसेक्स में 30 में से 24 शेयर लाल निशान में कारोबार करते दिखे। इसमें इंफोसिस, एनटीपीसी और एलएंडटी सबसे ज्यादा नुकसान में रहे। बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.19 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई, जबकि बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.06 फीसदी नीचे रहा। सोमवार सुबह के कारोबार में निफ्टी बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज और एफएमसीजी सेक्टर में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई। वहीं बीते हफ्ते भारतीय शेयर बाजार ने मजबूती के साथ समाप्ति की। शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 0.96 फीसदी बढ़कर 79,802.79 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 0.91 फीसदी की बढ़त के साथ 24,131.10 पर बंद हुआ। एशिया-प्रशांत बाजारों ने नए हफ्ते की शुरुआत सकारात्मक संकेतों के साथ की। निवेशक जापान, कोरिया और चीन सहित प्रमुख देशों से आने वाले आर्थिक आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं। चीन ने सप्ताहांत में नवंबर का आधिकारिक पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) डेटा जारी किया। मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई 50.3 पर पहुंचा, जो अप्रैल के बाद का उच्चतम स्तर है। यह अक्टूबर के 50.1 और अर्थशास्त्रियों के 50.2 के अनुमान से थोड़ा बेहतर है। वहीं एशियाई बाजारों में तेजी देखने को मिल रही है। निक्केई 0.33 फीसदी चढ़ा, जबकि टॉपिक्स इंडेक्स 0.77 फीसदी बढ़ा। कोस्पी 0.85 फीसदी और एएसएक्स 200 में 0.35 फीसदी की बढ़त रही। अमेरिकी शेयर बाजार भी पिछले हफ्ते मजबूती के साथ बंद हुए। शुक्रवार को डॉव जोंस और एसएंडपी 500 ने रिकॉर्ड स्तर छुआ। एसएंडपी 500 में 0.56 फीसदी, नैस्डैक में 0.83 फीसदी और डॉव जोंस में 0.42 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। सतीश मोरे/02दिसंबर ---