राष्ट्रीय
02-Dec-2024
...


डेबिट कार्ड तथा मोबाइल वॉलेट में आई भारी गिरावट नई दिल्ली (ईएमएस)। देश में दिवाली में हुई बिक्री के दम पर अक्टूबर में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) ने 10 अरब मर्चेंट ट्रांजेक्शन का आंकड़ा पार कर लिया। यह पिछले साल के मुकाबले 53 प्रतिशत अधिक है। यूपीआई देश में डिजिटल पेमेंट के सबसे पसंदीदा जरिया बना हुआ है। यूपीआई ने क्रेडिट और डेबिट कार्ड तथा मोबाइल वॉलेट को कहीं पीछे छोड़ दिया है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) के आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर में कुल मिलाकर यूपीआई ने 16.5 अरब ट्रांजेक्शन दर्ज किए। इस दौरान डेबिट कार्ड और मोबाइल वॉलेट के यूज में गिरावट देखी गई। बीते दिनों एक रिपोर्ट में बताया गया था कि दिवाली के दिन 31 अक्टूबर को यूपीआई ने 64.4 करोड़ ट्रांजेक्शन दर्ज किए जो एक दिन में अब तक का रिकॉर्ड है। सभी मर्चेंट पेमेंट मोड में यूपीआई सबसे तेजी से बढ़ा। क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन में अक्टूबर में 35 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। यह एक साल पहले करीब 32 करोड़ की तुलना में 43.3 करोड़ पहुंच गया। लेकिन डेबिट कार्ड में गिरावट जारी रही। यह एक साल पहले 19 करोड़ था जो इस बार 24 प्रतिशत गिरावट के साथ 14.4 करोड़ रह गया। डेबिट कार्ड का इस्तेमाल अक्टूबर में दो साल पहले की तुलना में आधे से भी कम रह गया। वहीं मोबाइल वॉलेट के इस्तेमाल में भी इसी तरह की गिरावट आई है। अक्टूबर में 44.2 करोड़ लेनदेन दर्ज किए गए, जो एक साल पहले के 53.3 करोड़ ट्रांजेक्शन की तुलना में 17 प्रतिशत कम है। जानकार बताते हैं कि यूपीआई के लोकप्रिय होने के साथ डेबिट कार्ड और वॉलेट दोनों का चलन कम हो गया है। उन्होंने कहा, डेबिट कार्ड केवल एटीएम स्वाइप के लिए प्रासंगिक हैं और मोबाइल वॉलेट का उपयोग केवल गिफ्ट कार्ड और इस तरह के बहुत ही चुनिंदा उपयोग के मामलों में होता है। उन्होंने कहा कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बंद होने से उद्योग ने अपने सबसे लोकप्रिय ब्रांडों में से एक को खो दिया है। अक्टूबर 2022 और 2023 के बीच, मोबाइल वॉलेट लेनदेन में 9.4 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई थी। लेकिन यह पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बंद होने से पहले की बात है। उद्योग के अधिकारियों ने कहा कि यूपीआई लोगों के बीच वास्तविक खाता-आधारित भुगतान पद्धति बन गई है, जबकि कार्ड का इस्तेमाल ज्यादातर क्रेडिट-आधारित खरीद के लिए किया जा रहा है। आशीष/ईएमएस 02 दिसंबर 2024