ज़रा हटके
02-Dec-2024
...


बीजिंग (ईएमएस)। कंडोम दिखाकर हो सकती हैं लाखों की ठगी, यह सुनकर शायद आपकों आश्चर्य लग सकता हैं, लेकिन ये सच है। दरअसल चीन में एक युवक को पुलिस ने ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया है। युवक पर होटलों में जाकर ठगी करने का आरोप है। वह न सिर्फ होटलों में मुफ्त में ठहरता था,बल्कि ब्लैकमेल कर मुआवजे के रूप में पैसे की भी डिमांड करता था। बताया जाता है कि कॉलेज में दाखिला लेने के लिए रुपया खत्म होने के बाद युवक ने ऐसी योजना बनाकर करीब 63 होटलों को चूना लगाया। रिपोर्ट के अनुसार, 21 वर्षीय जियांग नाम का युवक होटलों में चेक इन करता था। फिर कमरे में मरे कॉक्रोच, टूटे बाल और गंदे कंडोम को जगह-जगह फैला देता था। फिर वह होटल की साफ-सफाई की बुरी स्थिति की शिकायत करता था। इसके बाद मौके का इस्तेमाल करके होटल प्रबंधन से पैसे ऐंठता और मुफ्त में वहां ठहरता था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 10 महीनों के दौरान जियांग अक्सर होटलों में रुका, कभी-कभी एक ही दिन में तीन या चार अलग-अलग होटलों में चेक-इन किया। वह छोटी-मोटी खामियों का फायदा उठाता था या कीड़े-मकौड़े, कंडोम और बाल को कमरे में प्लांट कर होटलों की शिकायत करता था या फिर ऑनलाइन बदनाम करने की धमकी देता था। इसके लिए आरोपी युवक पहल कमरे में गंदगी फैलाता था फिर उसका वीडियो बनाकर एक्सपोज करने की धमकी देकर मुफ्त ठहरने या मुआवजे की मांग करता था। वह ऐसा तक तब करता रहा जब तक की किसी होटल वाले ने उस युवक की तरकीब की जानकारी लेकर पुलिस में रिपोर्ट नहीं की। लेकिन जब युवक स्वच्छता संबंधी मुद्दों का आरोप लगाकर एक होटल से जबरन वसूली करने की कोशिश कर रहा था, तब उस होटल में काम करने वाले एक स्टाफ ने इसका खुलासा किया। जियांग ने पहले जिस होटल को ठगा था, वह स्टाफ तब उसी होटल में काम करता था। जब यहां भी युवक ने ऐसी शिकायत की तब उसने पहले वाले होटल के साथ ऐसी ही घटना होने की जानकारी अपने इस होटल प्रबंधन को दी। एक स्टाफ ने किया खुलासा इसके बाद सभी होटल प्रबंधनों ने एक दूसरे से बातचीत शुरू की। फिर जियांग को ग्राहक के रूप में पहचाना, जिसने अलग-अलग जगहों पर अपने ठहरने के दौरान इसतरह की शिकायतें की थीं। होटल स्टाफ ने कहा कि वह कमरों में कथित कीड़े और बालों के बारे में उनकी शिकायत करता था। कई अन्य होटलों के साथ इन घटनाओं पर चर्चा करने के बाद पता चला कि जियांग एक प्लानिंग के तहत ब्लैकमेलिंग कर ठगी करता है। इसके बाद पुलिस ने जियांग को गिरफ्तार कर लिया। जियांग की होटल से गिरफ्तारी के बाद प्रारंभिक जांच में 23 पैकेट मिले, जिसमें वे सामान थे जिसका इस्तेमाल उसने अपने घोटाले को अंजाम देने के लिए किया था। आगे की जांच से पता चला कि पिछले साल से वह 300 से अधिक होटलों में रुका है और उनमें से 63 प्रतिष्ठानों में सफलतापूर्वक घोटाला किया है। आशीष/ईएमएस 02 दिसंबर 2024