मुंबई (ईएमएस)। बालीवुड के शोमैन सुभाष घई ने अपनी 2004 में प्रदर्शित हुई फिल्म एतराज के सीक्वल की घोषणा की है। दिग्गज फिल्ममेकर सुभाष घई ने अपने करिअर में फैंस को कई सुपरहिट फिल्मों की सौगात दी है। उन्होंने कुछ दिन पहले ही निर्देशक अमित राय के साथ ‘एतराज 2’ लाने की जानकारी दी थी। अब घई ने खुलासा किया है कि प्रियंका फिल्म का हिस्सा नहीं होंगी। साल 2004 में रिलीज हुई ‘एतराज’ में अक्षय कुमार और करीना कपूर के साथ प्रियंका की भी अहम भूमिका थी। तब प्रियंका की खूब सराहना हुई थी। ‘एतराज 2’ के निर्माता घई ने हाल ही में गोवा में 55वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में खुलासा किया कि प्रियंका ‘एतराज 2’ में लीड रोल में नजर नहीं आएंगी। इसकी वजह ये है कि ‘एतराज’ को रिलीज हुए 20 साल हो चुके हैं और अब उन्हें नई पीढ़ी के कलाकारों के साथ सीक्वल बनाना होगा। पूर्व में घई ने सोशल मीडिया पर खुद पोस्ट शेयर कर बताया था कि वे ‘एतराज’ का सीक्वल ला रहे हैं। माना जा रहा है कि सीक्वल में अक्षय और करीना की जगह भी नए चेहरों को मौका मिलेगा। प्रियंका तो वैसे भी पिछले कई सालों से बॉलीवुड से दूरी बना चुकी हैं। वह सिंगर निक जोनास के साथ शादी के बाद अमेरिका ही सैटल हो गईं। बता दें कि सीक्वल के दौर में बनी कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है। ऐसे में हर निर्माता निर्देशक अपनी फिल्मों के सीक्वल बनाने में जुटा हुआ है। कुछ समय पूर्व गदर बनाने वाले निर्देशक अनिल शर्मा अपनी फिल्म का सीक्वल गदर-2 लेकर आए थे, जिसने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए कीर्तिमान स्थापित किए थे। आने वाले समय में दर्शकों को कई पुरानी फिल्मों के सीक्वल देखने को मिलने वाले हैं। सुदामा/ईएमएस 02 दिसंबर 2024