राज्य
30-Nov-2024
...


यात्रा रही जबरदस्त... मप्र में निवेश के लिए मिला भरपूर रिस्पांस 78 हजार करोड़ के निवेश का मिला प्रस्ताव, हर क्षेत्र में होगा विकास भोपाल (ईएमएस)। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने यूके और जर्मनी में निवेशकों और भागीदारों से जबरदस्त उत्साह मिलने पर संतोष व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि वह राज्य में सतत विकास और युवाओं को रोजगार देने के लिए तत्पर हैं। आर्थिक ताकत, तकनीकी क्षमताओं और सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ाने वाले मप्र की कल्पना करते हैं। सीएम ने कहा कि, लंदन और जर्मनी की यात्रा के दौरान संतोष जनक निवेश आया है। सीएम डॉ. यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि, जर्मनी से 18 हजार करोड़ के निवास के प्रस्ताव मिले हैं और यूके से 60 हजार करोड़ के निवेश के प्रस्ताव मिले हैं। सीएम ने कहा कि, संभाग के अंदर रीजनल इन्वेस्टर समिट हो रही है। 7 तारीख को नर्मदापुरम में इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि, हमें दुग्ध उत्पादन से लेकर आईटी सेक्टर को आगे बढ़ाना है। विदेश में हमने हर क्षेत्र के निवेश के लिए काम किया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को अपनी 6 दिवसीय लंदन और जर्मनी की यात्रा से भोपाल लौटे। विदेश यात्रा से लौटने पर सीएम हाउस में पत्रकारवार्ता में उन्होंने कहा कि अभी की मेरी यूके और जर्मनी की यात्रा को मैं 2014 से जोड़ रहा। 2014 से पहले आर्थिक व्यवस्था में भारत का नंबर 11वां था, लेकिन 2014 में मोदी जी ने इंग्लैंड को पीछे कर दिया। इसके बाद हम 5वें नंबर पर आ गए और इंग्लैंड 6वें नंबर पर आ गया। लेकिन हमे यही नहीं रुकना है हमे कोशिश करते रहनी है और अब तीसरे स्थान पर पहुंचा है। हर पल का उपयोग प्रदेश की बेहतरी के लिए किया डॉ. मोहन यादव ने कहा, केवल संभाग ही नहीं एक एक जिले की प्रगति का हमने संकल्प लिया है और हमारी सरकार इसी हिसाब से काम कर रही है, जब सब तरक्की करेंगे तभी प्रदेश तरक्की करेगा, उन्होंने बताया कि इस दौरे में हमने एक एक मिनट का उपयोग प्रदेश की बेहतरी के लिए किया है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की प्रगति के लिए जो प्लान हमने बनाया था हमको उसका रिस्पोंस भी वहां से वैसा ही मिला, मुझे बहुत प्रसन्नता हुई, उन्होंने कहा कि मप्र में योग्यता, क्षमता, प्राकृतिक संसाधन किसी की कोई कमी नहीं है, और इस भरोसे पर दुनिया में रोजगार के जहाँ भी अवसर मिलेंगे वहां मध्य प्रदेश सबसे पहले खड़ा दिखाई देगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आर्थिक रूप से संपन्न बनकर ही हम मध्य प्रदेश का भला कर सकते हैं, हम अपने युवाओं की इच्छाओं को पंख देकर उन्हें उड़ान भरने का अवसर दे सकते हैं, उन्होंने कहा हमने रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में माध्यम से संभाग स्तर पर रोजगार के अवसर जुटाए हैं। -यात्रा के नतीजे बेहद सकारात्मक मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि दोनों देशों की यात्रा के नतीजे बेहद सकारात्मक रहे। यात्रा उपलब्धियों से भरी रही। अगले साल भोपाल में होने वाले ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के लिए ये दौरा काफी अहम रहा। सीएम मोहन यादव ने बताया कि यूके में उद्योग जगत के प्रमुख हस्तियों ने मध्य प्रदेश प्रवासियों के साथ जुडऩे पर अपनी खुशी व्यक्त की। उन्होंने राज्य के शिक्षित और कुशल युवाओं को क्वालिटी एजुकेशन और जॉब देने की पेशकश की। साथ ही आर्थिक समृद्धि में योगदान करने के लिए राज्य के विकास पर ध्यान केंद्रित करने पर जोर दिया। हम किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से विकसित मप्र के लिए यूके और जर्मनी का निवेश संबंधी मेरा प्रवास सफल रहा। दोनों देश के उद्यमी पूंजी निवेश के साथ तकनीक के क्षेत्र में भी मध्य प्रदेश में आने को लेकर उत्साहित हैं। मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि मप्र में क्षमता, योग्यता, प्राकृतिक संसाधन और सभी प्रकार की व्यवस्थाएं उपलब्ध हैं। हम किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं।