क्षेत्रीय
30-Nov-2024
...


रायगढ़(ईएमएस)। जिले के पूंजीपथरा थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ कार्रवाई की है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक सब्जी दुकान में चल रहे अवैध शराब के कारोबार का भंडाफोड़ किया। पुलिस टीम, जिसमें सहायक उप निरीक्षक जयराम सिदार, विजय एक्का और स्टाफ सदस्य शामिल थे, ने ग्राम देलारी स्थित राजा मैदान पर एक सब्जी दुकान में छापेमारी की। दुकान संचालक विनोद कुमार पटैल (34), निवासी लमकना, जिला कटनी, मध्य प्रदेश, को मौके पर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह दुकान की आड़ में महुआ शराब बेच रहा था। पुलिस ने दुकान से 15 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की, जिसकी अनुमानित कीमत 1500 रुपये है। आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 59(क) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक कार्रवाई के लिए पेश किया। सत्यप्रकाश(ईएमएस) 30 नवम्बर 2024