जहर पीने से पहले मॉ को कॉल कर कही मरने की बात -रिश्तेदार महिला ने ही दर्ज कराया था छेड़छाड़ का मामला भोपाल(ईएमएस)। राजधानी के ईंटखेड़ी थाना इलाके में किराना दुकान चलाने वाले युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया। गुरुवार शाम को आत्महत्या करने से पहले युवक ने अपनी मॉ को कॉल कर मरने की बात कही थी। परिजन उसे तलाशते हुए पातरा नदी किनारे पहुंचे तब तक उसने जहर खा लिया था। गंभीर हालत में उसे इलाज के लिये अस्पताल पहुंचाया गया जहॉ इलाज के दौरान कुछ घंटे बाद ही उसकी मौत हो गई। बताया गया है की बीते दिनो मृतक की महिला रिश्तेदार ने उसके खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया था। जानकारी के अनुसार ग्राम रायपुर निवासी प्रदीप साहू (28) पिता गोविंद साहू गांव में ही किराना दुकान चलाता था। उसके पिता खेती-किसान का काम करते हैं, वहीं प्रदीप के दो बड़े भाई है, जिनकी शादी हो चुकी है। गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे काम का कहकर घर से बाहर गया था। बाद में 4 बजे प्रदीप ने मां को फोन कर आत्महत्या करने की बात कहते हुए फोन काट दिया। इसके बाद परिवार सहित अन्य रिश्तेदारो ने उसे कई बार कॉल किये तब उसने 5 बजे फोन रिसीव कर बताया कि वो गांव से तीन किमी दूर पातरा नदी के पास है। परिजन जब तक वहॉ पहुंचे उसने जहर खा लिया था, और बेसुध में पड़ा था। उसे फौरन ही इलाज के लिये लीलावती अस्पताल पहुंचाया गया था। वहां इलाज के दौरान रात 8 बजे प्रदीप की मौत हो गई। अस्पताल से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। जॉच टीम का कहना है कि शुरुआती जॉच में फिलहाल मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट या अन्य ऐसा सुराग नहीं मिला है, जिससे आत्महत्या का कारण साफ हो सके। हालांकि प्रारंमिक जांच में पुलिस को पता चला है, कि युवक की भाभी ने 25 नवंबर को उसके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए घर में घुसकर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था, जिसकी पुलिस जॉच कर रही थी। बताया जा रहा है प्रकरण दर्ज होने के बाद से वह काफी तनाव में था। पुलिस परिवार वालो के बयान दर्ज करेगी जिसके बाद ही सही कारण सामने आ सकेगा। जुनेद / 30 नवंबर