क्षेत्रीय
30-Nov-2024
...


बिहार से पढ़ाई के लिये आया था भोपाल, मोबाइल लेकर गया था छत पर भोपाल(ईएमएस)। पुराने शहर के तलैया थाना इलाके में स्थित गिन्नौरी क्षेत्र में किराये से रहकर पढ़ाई करने वाले कॉलेज छात्र की मल्टी की चौथी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। मृतक अपने दोस्तो के साथ यहॉ किराये से रहता था, बताया गया है की वह मोबाइल लेकर छत पर गया था। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मूल रुप से बिहार का रहने वाला सदनाम साजी पिता शहादत आलम (18) हाथी खाना, गिन्नौरी में मुन्ने खां वाली गली मे बनी मल्टी में चौथी मंजिल पर अपने तीन साथियों के साथ किराए से रहता था। उसके रुम पार्टनर ने पुलिस को बताया कि सदनाम ने इसी साल कॉलेज में एडमिशन लिया था, और दो दिन पहले ही वह बिहार से आया था। शुक्रवार दोपहर वह नमाज के बाद वापस कमरे पर आया उस उसय साथ रहने वाला केवल एक ही दोस्त कमरे पर मौजूद था। खाना खाने के सदनाम ने उससे नीचे चलने को कहा लेकिन उस साथी ने आराम करने का कहते हुए थोड़ी देर बाद चलने की बात कही। दोस्त की बात सुनकर सदनाम दोपहर करीब ढाई बजे मोबाइल लेकर मल्टी की चौथी मंजिल की छत पर चला गया था, थोड़ी देर बाद ही वह करीब 50 फिट उंची छत से नीचे जमीन पर गिर गया। चौथी मंजिल की छत से नीचे गली में गिरने के कारण छात्र के सिर में घातक चोट आई थी। उसे फौरन ही इलाज के लिये हमीदिया अस्पताल पहुंचाया गया, उस समय उसकी सांसे चल रही थी। डॉक्टरो ने तत्काल ही उसका उपचार शुरु किया लेकिन थोड़ी देर बाद ही उसकी मौत हो गई। अस्पताल से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए मर्चुरी में रखवा दिया है। हादसे की सूचना मिलने पर उसके परिजन भी यहॉ आने के लिये रवाना हो गए है। जॉच टीम का कहना है कि छत के चारो और पर तीन फीट की बाउंड्री वॉल बनी है। ऐसे में आंशका है कि छात्र बाउंड्री पर बैठकर मोबाइल पर बातचीत कर रहा होगा और अचानक ही संतुलन बिगड़ने के कारण वह नीचे गिर गया। पुलिस उसके मोबाइल की जॉच भी कर रही है। जुनेद / 30 नवंबर