अंतर्राष्ट्रीय
30-Nov-2024
...


वॉशिंगटन(ईएमएस)। अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो डरे हुए हैं। उनकी हरकतों से ही उनकी घबराहट का अंदाजा लगाया जा सकता है। डोनाल्ड ट्रंप की 25 फीसदी टैरिफ की चेतावनी के बाद वह उन्हें मनाने उनके घर ही पहुंच गए। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप के प्लान में मेक्सिको से ड्रग्स सप्लाई और अवैध प्रवासियों को रोकना शामिल है। कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो कह ही चुके हैं कि ट्रंप जो कहते हैं, वह करके दिखा देते हैं। ऐसे में वह आनन-फानन में डोनाल्ड ट्रंप से मिलने पहुंच गए। बता दें कि सोमवार को ही डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि अगर कनाडा और मेक्सिको ड्रग्स तस्करी और अवैध प्रवासियों पर रोक नहीं लगाते हैं तो उनके हर उत्पाद पर 25 फीसदी का टैरिफ लगाया जाएगा। चीन, कनाडा और मेक्सिको के अधिकारियों को सीधी चेतावनी दी गई थी। अगर अमेरिका इन देशों के खिलाफ ऐसा कदम उठाता है तो अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान हो सकता है। पिछले कुछ सालों से कनाडा आर्थिक समस्या का सामना कर रहा है। वहीं अक्टूबर 2025 मे कनाडा में चुनाव होने वाले हैं। सर्वे यही बता रहे हैं कि इन चुनावों में विपक्षी कंजरवेटिव्स भारी पड़ सकते हैं। ट्रूडो के कार्यालय की तरफ से फ्लोरिडा दौरे का कोई भी शेड्यूल साझा नहीं किया गया है। हालांकि उन्हें फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच पर एक होटल से निकलते देखा गया। रॉयटर्स के मुताबिक वह डोनाल्ड ट्रंप से रिजोर्ट में मुलाकात करेंगे। दोनों साथ में डिनर करेंगे और कई मुद्दों पर चर्चा भी करेंगे। हालांकि उनके बीच की चर्चा को गुप्त रखा जाएगा। इस मामले में ट्रूडो के कार्यालय की तरफ से भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।बता दें कि खालिस्तानी निज्जर की हत्या को लेकर कनाडा ने भारत से भी पंगा ले लिया। कनाडा में खालिस्तानी उपद्रवियों की खुली छूट की वजह से वहां के हिंदुओं को टारगेट किया जा रहा है। इसका बुरा असर भी कनाडाई पीएम पर पड़ रहा है। इसके अलावा भारत बीते साल से ही पुख्ता सबूत मांग रहा है लेकिन कनाडा इसमें अब तक सक्षम नहीं हो पाया। ऐसे में अपने देश में भी जस्टिन ट्रूडो की कम फजीहत नहीं हो रही है। हाल ही में मीडिया रिपोर्ट में पीएम मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर का भी नाम निज्जर की हत्या मामले में ले लिया गया। इसके बाद जस्टिन ट्रूडो सफाई देते फिर रहे हैं।इसी सप्ताह जस्टिन ट्रूडो ने कहा था कि अमेरिका के टैरिफ के खिलाफ उन्हें एकजुट रहना है। अब वह डोनाल्ड ट्रंप के घर ही पहुंच गए। उनके साथ उनके पब्लिक सेफ्टी मिनिस्टर डोमिनिक लेब्लांक भी मौजूद हैं। बता दें कि कनाडा दुनिया का छठा बसे बड़ा तेल और प्राकृतिक गैस का उत्पादक देश है। रोज करीब 40 लाख बैरेल कच्चा तेल अमेरिका को निर्यात किया जाता है। डोनाल्ड ट्रंप ने तेल आयात को भी टैरिफ प्लान से बाहर नहीं रखा है। वीरेन्द्र/ईएमएस 30 नवंबर 2024