कोरबा (ईएमएस) संयुक्त आयोजन समिति गेवरा दीपका के तत्वाधान में दीपका प्रगति नगर अंबेडकर पार्क स्मारक स्थल में कई सामाजिक संगठन समाज सेवक राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों ने शामिल होकर भारतीय संविधान दिवस की हीरक जयंती उत्साह पूर्वक मनाया। इस अवसर पर अंबेडकर पार्क स्मारक से प्रगति नगर, नगर पालिका कार्यालय, बेलटिकरी, सिरकी, दीपका के मेन मार्केट से होते हुए बाइक रैली निकाली गई। दीपका नगरवासियों को भारतीय संविधान के कानूनों व हवा, पानी, पहाड़, जल, जंगल, जमीन सहित हर एक व्यक्ति के लिए कानून में सामान अधिकार का प्रावधान बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर ने बनाया है उसका संदेश दिया। संयुक्त आयोजन समिति के अध्यक्ष लाल साय मिरी, सचिव धरमलाल टंडन व समिति के सदस्य आयोजन में शामिल हुए। सामाजिक संगठन के प्रमुख, समाज सेवक, राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों सहित उपस्थित सभी लोगों को भारतीय संविधान का पालन करते हुए राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए संकल्प दिलाया गया। उन्होंने संविधान के संबंध में प्रकाश भी डाला। उन्होंने कहा कि प्रस्तावना संविधान का आत्मा है। संविधान दिवस को उत्सव के रूप में मनाने निर्देश है। भारतीय संविधान को 26 नवंबर 1949 को अंगीकृत किया गया था। संविधान को अपनाने के दिन को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने आगे कहा कि इस वर्ष हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान टैंग लाइन के तहत सालभर अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है और सर्वसम्मति से प्रस्ताव भी पारित किया गया कि आने वाले 6 दिसंबर को बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि में याद करने का भी निर्णय लिया गया है। इस अवसर पर डॉ. एस.के. मेश्राम, श्रीमती सुशीला डाहर, उमा गोपाल, जैनेंद्र कुर्रे, ललित महिलांगे, जानकी कुर्रे, संतोष निराला, सरजू रत्नाकर, देव सिंह कुर्रे, संजय, अमन डहरिया, सुरेश महिलांगे, दिल बाई टंडन, गणेश सिंह ऊईके, तेज प्रकाश भारद्वाज, ललिता देवी जटवार, शांति बंजारे, निलेश कुर्रे, भरत लाल टंडन, सहदेव प्रसाद जटवार सहित आदि उपस्थित रहे। 30 नवंबर / मित्तल