राष्ट्रीय
29-Nov-2024
...


-केजरीवाल ने गंभीर आरोप लगा गृह मंत्री पर दागे सवाल नई दिल्ली,(ईएमएस)। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख नेता व संयोजक अरविंद केजरीवाल ने लॉरेंस मामले को लेकर केंद्र सरकार पर तीखे आरोप लगाए हैं। उन्होंने कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को लेकर जहां सवाल उठाए वहीं उन्होंने दावा किया कि उसे सरकार का संरक्षण प्राप्त है। केजरीवाल ने कहा कि दिन प्रतिदिन दिल्ली की कानून-व्यवस्था खराब होती जा रही है और केंद्र इस पर ध्यान देने में नाकाम है। दरअसल दिल्ली विधानसभा में कानून-व्यवस्था पर चर्चा में पू्र्व सीएम केजरीवाल हिस्सा ले रहे थे। उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए सवाल किया, कि क्या लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधी बिना सरकार के समर्थन के खुलेआम अपनी गतिविधियां जारी रख सकते हैं? केजरीवाल ने कहा कि देश की आम जनता को इस सवाल का जवाब चाहिए। केजरीवाल ने हालिया में हुई आपराधिक घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि राजधानी में रेप, मर्डर और अन्य गंभीर अपराध गृहमंत्री के आवास से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर हो रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और सरकार इन्हें रोकने में विफल है। विधानसभा में चर्चा के दौरान आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में अपराधों की बढ़ती घटनाओं को लेकर केंद्र सरकार और गृह मंत्रालय की नीतियों पर भी सवाल उठाए। आप नेताओं ने कहा कि दिल्ली पुलिस केंद्र सरकार के तहत आती है, फिर भी अपराधियों पर कार्रवाई नहीं हो पा रही है। यह गंभीर विषय है। लॉरेंस बिश्नोई, जो लंबे समय से कई आपराधिक मामलों में शामिल है, का नाम देश के कई हाई-प्रोफाइल अपराधों में सामने आ चुका है। इसे लेकर केजरीवाल ने कहा है कि ऐसे अपराधियों पर कार्रवाई न होना देश की सुरक्षा के लिए खतरा है। हिदायत/ईएमएस 29नवंबर24