हेल्थकेयर और फार्मा शेयरों से आया उछाल मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुआ। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन बाजार में ये तेजी दुनिया भर से मिले अच्छे संकेतों के साथ ही खरीददारी हावी रहने से आई है। आज सुबह कारोबार की सपाट शुरुआत करने के बाद बेंचमार्क इंडेक्स, सेंसेक्स और निफ्टी में शानदार तेजी आई। हेल्थकेयर और फार्मा शेयरों के कारण बाजार में ये बढ़त आई। इसके अलावा, रिलायंस और भारती एयरटेल के शेयरों में तेजी से भी बाजार को बल मिला। दिन भर के कारोबार के बाद 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 759.05 अंक करीब 0.96 फीसदी बढ़कर 79,802.79 पर बंद हुआ। वहीं, दूसरी ओर 50 शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50 216.95 अंक तकरीबन 0.91 फीसदी बढ़कर 24,131.10 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 शेयर लाभ के साथ ही बढ़त पर बंद हुए। भारती एयरटेल, सन फार्मा, एमएंडएम, अदाणी पोर्ट्स और अल्ट्राटेक सीमेंट सेंसेक्स के टॉप-5 गेनर्स रहे। इसके अलावा, रिलायंस, एलएंडटी, एचयूएल, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाइटन, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति, बजाज फाइनेंस, टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स, टाटा स्टील, टीसीएस, एनटीपीसी, एचसीएल टेक, बजाज फिनसर्व, कोटक बैंक, आईटीसी, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, एचडीएसफसी बैंक, इंफोसिस और टेक महिंद्रा के शेयर भी उपर आये। वहीं दूसरी ओर सेंसेक्स के 30 शेयरों में से केवल 3 शेयर पावर ग्रिड, नेस्ले इंडिया और एसबीआई ही गिरावट पर बंद हुआ। इनमें सबसे अधिक पावर ग्रिड के शेयरों में 1.23 फीसदी गिरावट रही। नेस्ले इंडिया और एसबीआई के शेयर 0.07 और 0.05 फीसदी नीचे आये। वहीं गत दिवस बाजार में भारी गिरावट आई थी जिससे आज वह उबरता दिखा। इससे पहले आज सुबह खुलने के साथ ही सेंसेक्स 400 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 79,440 के स्तर पर कारोबार देखा जा रहा है। वहीं निफ्टी में 100 अंक की तेजी है, ये 24,000 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। । वहीं एशियाई बाजार में जापान के निक्केई में 0.41 फीसदी और कोरिया के कोस्पी में 1.78 फीसदी गिरावट रही। जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स 0.90 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था। गिरजा/ईएमएस 29 नवंबर 2024