-स्पीकर ने सदन को सुचारु रुप से चलाने का किया आग्रह नई दिल्ली,(ईएमएस)। संसद का शीतकालीन सत्र लगातार हंगामें की भेंट चढ़ता नजर आ रहा है। लोकसभा की कार्यवाही शुक्रवार को भी हंगामे के चलते कुछ देर के लिए स्थगित की गई। विपक्ष के सांसदों की नारेबाजी और हंगामें के बीच स्पीकर ओम बिरला ने सदन को सुचारू रूप से चलाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि जनता चाहती है कि सदन चले और महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चाएं हों। हंगामा थमता नहीं देख सदन की कार्यवाही को पहले 12 बजे तक के लिए फिर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। ससंद के शीतकालीन सत्र में शुक्रवार को दोनों सदनों में विपक्ष के जोरदार हंगामें के चलते कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। इससे पहले प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस आज फिर अडानी मामले पर केंद्र सरकार को घेरा। विपक्ष के सांसदों ने दोनों सदनों में इस मामले को लेकर जोरदार हंगामा किया। हंगामें के बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही को सुचारू रूप से चलाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि जनता चाहती है कि सदन चले और महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चाएं हों। ऐसे में हंगामा थमता नहीं देख सदन की कार्यवाही पहले दोपहर 12 बजे तक के लिए और फिर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। वहीं दूसरी तरफ संसद के उच्चसदन राज्यसभा की कार्यवाही को हंगामें के चलते सोमवार 2 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया। हिदायत/ईएमएस 29नवंबर24