जयपुर (ईएमएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 दिसंबर से आयोजित होने वाली राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट का उद्घाटन करेंगे। जयपुर एग्जिबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में आयोजित होने वाली तीन दिवसीय समिट की तैयारियों का मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जायजा लिया। मुख्यमंत्री, उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, उद्योग राज्य मंत्री केके विश्नोई और अधिकारियों के साथ बस में सवार होकर सीएमओ से रवाना हुए। जेएलएन मार्ग और टोंक रोड होते हुए सीएम भजनलाल शर्मा वैन्यू पर पहुंचे और यहां पर समिट को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लिया। राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट 9, 10 और 11 दिसंबर को जयपुर में आयोजित होगी। इससे पहले सीएम भजनलाल शर्मा समिट को सफल बनाने के लिए अगले 10 दिनों तक रोज एक नया संकल्प लेंगे। पहला संकल्प लेते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राइजिंग राजस्थान समिट का उद्घाटन दिवस पूरी तरह से सौर ऊर्जा से संचालित होगा। यह समिट सूरज की ताकत से प्रदेश के विकास में नया सवेरा लाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि प्रदेश में निर्बाध बिजली की आपूर्ति के लिए अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा दिया जाए। राज्य सरकार की अनुकूल निवेश नीतियों से राजस्थान अक्षय ऊर्जा में निवेशकों की पसंद बना हुआ है। आज राजस्थान भारत में अक्षय ऊर्जा उत्पादन में पहले स्थान पर है। बालेन्द्र/ईएमएस 28 नवंबर 2024