राष्ट्रीय
28-Nov-2024


चंदौली,(ईएमएस)। यूपी के जनपद चंदौली के चकिया क्षेत्र के हेतिमपुर गांव में चार साल के बच्चे का बंदरों के झु़ंड ने पीछा किया, जिससे डर के कारण बच्चे की मौत हो गई है। बच्चे की मौत से परिजनों में दुखों का पहाड़ टूट चुका है। वहीं, पुलिस की माने तो बच्चे की मौत घर के आंगन में फिसलने के कारण हुई है। बच्चे की मौत बंदरों के डर के चलते हुए है इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है। जानकारी के अनुसार, हेतिमपुर गांव निवासी भोलेनाथ पाल के चार साल का बेटा हर्षित, अपने घर के बाहर खेल रहा था। बताया जा रहा है कि इस दौरान पहले से मौजूद बंदरों के झुंड ने हर्षित को दौड़ा लिया। हर्षित अपने घर की ओर भागा। भागते हुए अचानक वह घर के आंगन में गिरकर मूर्छित हो गया। मूर्छित हर्षित पर और उसके मां नीलम की नजर पड़ी। नीलम ने हर्षित को उठाने की कौशश की पर वह नहीं उठा। इसके बाद नीलम चीखने-चिल्लाने लगी। शोर सुनकर आस पड़ोस के लोग मौके पर इकट्ठा हुए और मासूम हर्षित को लेकर निजी अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद हर्षित को मृत घोषित कर दिया। चकिया पुलिस ने बंदरों द्वारा हमला करने की बात से इंकार किया है। पुलिस के अनुसार बंदरअछत पर थे। जबकि बच्चा घर के आंगन में था। बालेन्द्र/ईएमएस 28 नवंबर 2024