रामगोपाल यादव ने लांघी सीमा, जजों पर की अपमानजनक टिप्पणी नई दिल्ली (ईएमएस)। अजमेर शरीफ दरगाह विवाद पर समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव ने अपनी सीमा लांघते हुए जजों पर अपमानजनक टिप्पणी की है। रामगोपाल यादव ने कहा कि छोटे छोटे जज देश में आग लगवाना चाहते हैं। हाल में उन्होंने रिटायर हो चुके चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को लेकर भी विवादित टिप्पणी की थी और बाद में यूटर्न ले लिया था। बता दें कि अजमेर शरीफ दरगाह में शिव मंदिर होने का दावा करते हुए दायर याचिका कोर्ट में मंजूर होने के बाद विवाद खड़ा हो गया है। इस मामले को लेकर राजनीति तेज हो गई है। राम गोपाल यादव ने कहा, ऐसा है मैंने पहले भी कहा था, इस तरह के छोटे-छोटे जज बैठे हैं जो इस देश में आग लगवाना चाहते हैं। कोई मतलब नहीं है इसका। अजमेर शरीफ पर हमारे प्रधानमंत्री स्वयं चादर भिजवाते हैं। देश दुनिया से लोग वहां आते हैं। उसको विवादों में डालना बहुत ही घृणित और ओछी मानसिकता है। सत्ता में बने रहने के लिए भाजपा समर्थित लोग कुछ भी कर सकते हैं, देश में आग लग जाए इससे इन्हें कोई मतलब नहीं है। सत्ता में बने रहें बस। राजस्थान के अजमेर स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में शिव मंदिर होने का दावा करते हुए एक वाद स्थानीय अदालत में दायर किया गया है। अदालत ने बुधवार को याचिका को सुनवाई के लिए स्वीकार करते हुए तीन पक्षकारों को नोटिस जारी किया। वादी विष्णु गुप्ता के वकील योगेश सिरोजा ने अजमेर में बताया कि वाद पर दीवानी मामलों के न्यायाधीश मनमोहन चंदेल की अदालत में सुनवाई हुई। बालेन्द्र/ईएमएस 28 नवंबर 2024