पटना (ईएमएस)। बिहार में जमीन सर्वेक्षण के नए नियम जल्द लागू होंगे, इसमें किसानों को 13 तरह की छूट दी जाएगी। विधानसभा के शीतकालीन सत्र में विपक्षी दलों की ओर से राज्य में भूमि सर्वे की वजह से किसानों को हो रही परेशानी का मुद्दा उठाया गया। इस पर बिहार के भू राजस्व मंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि राज्य में जनता भूमि सर्वे से परेशान नहीं होगी। जब तक जनता को सारा कागजात उपलब्ध नहीं कर देंगे, तब तक कोई भी पदाधिकारी और कर्मचारी बिहार की जनता को परेशान नहीं करेगा। 13 तरीके की छूट बिहार की जनता को दी जाएगी। नया मसौदा एक सप्ताह में आ रहा है। इसमें जनता के हित में ही सर्वे का काम किया जाएगा। जिस तरह से स्मार्ट मीटर को लेकर विपक्ष के आरोपों की हवा निकल गई है, उसी तरह जमीन सर्वे के काम को लेकर लगाए जा रहे तमाम आरोपों की भी हवा निकलेगी। बालेन्द्र/ईएमएस 28 नवंबर 2024