राष्ट्रीय
28-Nov-2024


-सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक फोटो जारी कर पूछा सवाल लखनऊ,(ईएमएस)। यूपी के संभल की हिंसा के बाद राजनीतिक बयानबाजी और पोस्टरवार शुरू हो गया है। एक तरफ प्रशासन ने उपद्रवियों की तस्वीरें जारी की है। वहीं दूसरी तरफ सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जारी कर पूछा है जिन्होंने बवाल शुरू किया और जो पहले पहल फसाद की वजह बने, उनकी तस्वीरें कब लगेंगी? सपा मुखिया अखिलेश यादव ने गुरुवार को संभल हिंसा को लेकर एक तस्वीर जारी की है जिसमें सुप्रीमकोर्ट के अधिवक्ता विष्णु जैन के साथ अन्य लोग भी नजर आ रहे हैं। उन्होंने लिखा कि जिन्होंने बवाल शुरू किया और जो पहले पहल फसाद की वजह बने, उनकी तस्वीरें कब लगेंगी? हिंसा के तीन दिन बाद पुलिस की ओर से जारी किए गए पोस्टरों में अधिकतर उपद्रवी नौजवान दिखाए गए हैं। इसके अलावा कुछ वीडियो भी वायरल हो रहे हैं जिसमें महिलाएं भी नजर आ रही है। हालांकि उनके पोस्टर जारी नहीं हुए हैं। पुलिस-प्रशासन के लगातार कार्रवाई कर रहा है। सांसद जियाउर्रहमान बर्क को भी नोटिस जारी किया गया था। एसपी ने कहा कि किसी भी निर्दोष को डरने की जरूरत नहीं है, लेकिन जो लोग उपद्रव में शामिल हैं, उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। एसपी ने लोगों से उपद्रवियों की सूचना देने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी और उन्हें इनाम भी दिया जाएगा। बता दें बीते रविवार को संभल की शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा मामले में चार लोगों की मौत हो गई और कई लोगा घायल हुए हैं जिसमें पुलिसवाले भी शामिल हैं। इसको लेकर पुलिस ने पत्थरबाजी करने वाले की पहचान की है और इस मामले में अब तक कई लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। सिराज/ईएमएस 28नंवबर24