राष्ट्रीय
28-Nov-2024


नई दिल्ली,(ईएमएस)। सीबीआई के ग्लोबल ऑपरेशन्स सेंटर ने एनआईए और इंटरपोल के नेशनल सेंट्रल ब्यूरो किगाली (रवांडा) के साथ समन्वय कर आतंकवाद से जुड़े मामलों में वांछित सलमान रहमान खान को भारत लाने में सफलता हासिल की है। सलमान को गुरुवार 28 नवंबर को एनआईए की सुरक्षा टीम द्वारा रवांडा से भारत लाया गया। एनआईए ने सलमान के खिलाफ मामला दर्ज किया था। सलमान पर आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का सदस्य होने, आतंकवाद को समर्थन देने और हथियार और विस्फोटक उपलब्ध कराने का आरोप है। यह मामला बेंगलुरु शहर में आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए हथियार और विस्फोटक सामग्री पहुंचाने से संबंधित है। इस मामले में हेब्बल पुलिस स्टेशन, बेंगलुरु में एफआईआर भी दर्ज की गई थी। सीबीआई ने एनआईए के अनुरोध पर 2 अगस्त 2024 को सलमान के खिलाफ इंटरपोल से रेड नोटिस जारी कराया था, जिससे उसकी गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। इंटरपोल की मदद से सलमान को रवांडा में ट्रैक किया गया और उसे भारत लाया गया। बता दें सीबीआई जो भारत में इंटरपोल का नेशनल सेंट्रल ब्यूरो है, देश की सभी कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ मिलकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समन्वय करती है। 2021 से अब तक इंटरपोल के जरिए 100 वांछित अपराधियों को भारत लाया जा चुका है, जिसमें 2024 में अब तक 26 शामिल हैं। हाल ही में सीबीआई ने दो और रेड नोटिस सब्जेक्ट्स को भारत लाने में सफलता हासिल की है। बरकत अली खान यह आरोपी सीबीआई के मामले में फरार था। उस पर दंगे और विस्फोटक सामग्री के इस्तेमाल का आरोप है। उसे 14 नवंबर 2024 को सऊदी अरब से भारत लाया गया है। रैहान अरबीक्कलालरिकल यह आरोपी केरल पुलिस के मामले में नाबालिग के साथ दुष्कर्म और यौन शोषण मामले में फरार चल रहा था। उसे 10 नवंबर 2024 को सऊदी अरब से भारत लाया गया है। सिराज/ईएमएस 28नंवबर24 --------------------------