एडीलेड (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट अब 6 दिसंबर से एडिलेड में दूसरा क्रिकेट टेस्ट मैच खेलने उतरेगी। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा वापसी करेंगे। इसी मैच से शुभमन गिल भी टीम में लौट सकते हैं, जो चोट के कारण पहला टेस्ट मैच नहीं खेल सके थे। इस प्रकार भारत को दो बदलाव करने पड़ सकते हैं। पहले टेस्ट में रोहित के नहीं होने से राहुल ने यशस्वी जायसवाल के साथ पारी शुरु करते हुए दोनो ही पारियों में अच्छा प्रदर्शन किया था पर अब वह पारी की शुरुआत नहीं कर पायेंगे। उन्हें किस अगर नहीं तो किस नंबर पर खेलेंगे। ये सवाल अब उठ रहे हैं। माना जा रहा है कि रोहित और शुभमन को अंतिम ग्यारह में लाने के लिए देवदत्त पडिक्कल और ध्रुव जुरेल को बाहर बैठना होगा। ऐसे में राहुल की अंतिम ग्यारह में जगह बनी रहेगी। अब दूसरा सवाल यह है कि केएल राहुल किस नंबर पर खेलेंगे। इसी को लेकर पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर का मानना है कि राहुल को या तो पारी की शुरुआत में भेजना होगा या फिर नंबर-3 पर उतारना होगा। साथ ही कहा कि पहले से ही फार्म में चल रहे बल्लेबाज की जगह बदलनी नहीं चाहिये। इसके लिए भले ही रोहित अपने बल्लेबाजी क्रम बदल दें। वहीं अगर रोहित ही पारी शुरु करते हैं तो राहुल को तीसरे नंबर पर ही बल्लेबाजी करानी चाहिए। ऐेस में शुभमन को निचले क्रम प भेजा जा सकता है।मांजरेकर के अनुसार राहुल अभी लय में हैं और वह किसी भी क्रम पर खेल सकते हैं। उन्हें पांचवे नंबर पर भी उतारा जा सकता है। या भारतीय टीम के पास एक अच्छा बल्लेबाज है जिसका उसे लाभ उठाना चाहिये गिरजा/ईएमएस 28 नवंबर 2024