राष्ट्रीय
27-Nov-2024


अहमदाबाद (ईएमएस)| उत्तर गुजरात में एक बड़ा घोटाला सामने आया है| सीआईडी क्राइम ने उत्तर गुजरात के साबरकांठा और अरावली में बड़े पैमाने पर पोंजी स्कीम चलाने वाले बीजेड ग्रुप पर बड़ी कार्यवाही करते हुए 6 हजार करोड़ रुपए के महाघोटाले का पर्दाफाश किया है| बीजेड ग्रुप पर पोंजी स्कीम के जरिए 6 हजार करोड़ का घोटाला करने का आरोप है| इन आरोपों के बाद बीजेड ग्रुप के सीईओ भूपेन्द्र सिंह झाला भूमिगत हो गया है| खास बात ये सामने आई है कि भूपेन्द्र सिंह झाला भाजपा का सदस्य है और सोशल मीडिया पर भूपेन्द्रसिंह झाला की भाजपा के बड़े नेताओं के साथ तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं| जानकारी के मुताबिक उत्तर गुजरात के सबसे बड़े घोटाले को अंजाम देनेवाले बीजेड ग्रुप पर सीआईडी क्राइम टीम ने बड़ी कार्रवाई की है| सीआईडी की अलग-अलग टीमों ने बीजेड ग्रुप के एजेंटों के दफ्तरों पर एक साथ छापेमारी की| छापेमारी के दौरान बीजेड ग्रुप के दफ्तरों से सीआईडी जांच के दौरान भारी मात्रा में कंप्यूटर, लैपटॉप, कैश वाउचर और कई दस्तावेज मिले थे| ऑपरेशन के दौरान सीआईडी क्राइम ने हेड ऑफिस से कुल 16.37 लाख नकद, 11 मोबाइल, 338 फॉर्म, दो लैपटॉप, 4 प्रिंटर, 2 सीपीयू, विभिन्न रबर स्टांप, पैन कार्ड और हस्ताक्षरित चेक बुक सहित सबूत जब्त किए हैं। कथित तौर पर कंपनी बड़े पैमाने पर पोंजी स्कीम चला रही थी| इन योजनाओं में कई लोगों का पैसा लगा था| आरोप है कि कंपनी ने रुपये पर अधिक रिटर्न देने का लालच देकर 6 हजार करोड़ का घोटाला किया है| जानकारी के मुताबिक, बीजेड ग्रुप के एजेंटों ने विभिन्न क्षेत्रों में कार्यालय खोले और लोगों को पोंजी योजनाओं में निवेश करने के लिए अधिक ब्याज का लालच दिया। इस तरह बीजेड ग्रुप के अलग-अलग दफ्तरों के जरिए निवेशकों से करीब 6 हजार करोड़ रुपये की अवैध उगाही की| कंपनी द्वारा निवेशकों को 5 प्रतिशत मासिक रिटर्न का लालच दिया गया था। इस मामले में भूपेन्द्र पर्वतसिंह झाला को मुख्य आरोपी घोषित किया गया है| फिलहाल बैंक के जरिए 175 करोड़ के वित्तीय लेनदेन की जानकारी मिली है और 6 हजार करोड़ से ज्यादा के असत्यापित इनपुट भी सामने आए हैं| सीआईडी क्राइम ने जनता से अपील की है कि लोग ऐसी योजनाओं के प्रति सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें| सतीश/27 नवंबर