क्षेत्रीय
27-Nov-2024
...


वाराणसी (ईएमएस) । बनारस रेल इंजन कारखाना द्वारा विगत दिनों नई दिल्ली प्रगति मैदान में 14 से 27 नवंबर 2024 तक यहां तैयार किए जाने वाले इंजनों की एक मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में बी एल डब्लू निर्मित लोको पायलटों की धूम रही। यहां निर्मित विश्वस्तरीय डब्ल्यूएपी-7 यात्री वाहक इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव और निर्यात लोकोमोटिव के मॉडल आकर्षण का मुख्य केंद्र रहे। इन मॉडलों ने भारतीय रेलवे की तकनीकी उत्कृष्टता और वैश्विक पहचान को बखूबी प्रदर्शित किया। अंतराष्ट्रीय मेले में आगंतुकों, विशेष रूप से बच्चों और युवाओं का ध्यान खींचा। नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरिडोर (बुलेट ट्रेन परियोजना): साबरमती स्टेशन की संरचना का एक मॉडल, जो परियोजना की उन्नति को दर्शाता है। वंदे भारत एवं अमृत भारत जैसी भारत की पहली सेमी-हाई स्पीड ट्रेन को दर्शाने वाली प्रस्तुति। रेलवे मंडप में इंटरएक्टिव स्क्रीन पर भारतीय रेलवे की विभिन्न परियोजनाओं और उनकी प्रगति को प्रदर्शित करते वीडियो प्रस्तुत किए गए। बच्चों के लिए मजेदार क्विज़ प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जो भारतीय रेलवे के बारे में नई जानकारियों को रोचक तरीके से सिखा रही थीं। भारतीय रेलवे के मंडप ने हर उम्र के दर्शकों को आकर्षित किया। आगंतुकों ने भारतीय रेलवे के नवाचार और आत्मनिर्भरता के प्रति उसकी प्रतिबद्धता की प्रशंसा की। डॉ नरसिंह राम /ईएमएस/27नवंबर2024