राष्ट्रीय
27-Nov-2024
...


बाल विवाह मुक्त भारत की दिलाई शपथ नरसिंहपुर,(ईएमएस)।. हम होंगे कामयाब अभियान के तहत जारी कैलेंडर के अनुसार कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के निर्देशन में जिले में कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में बाल विवाह निषेध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन महिला एवं बाल विकास परियोजना गोटेगांव द्वारा जनपद पंचायत के सभाकक्ष में किया गया। जागरूकता कार्यक्रम में स्थानीय समुदाय, फ्रंटलाईन वर्कर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, शादी समारोह में अपनी सेवायें देने वाले स्थानीय टेंट, घोड़ी वाले, फूल- माला, केटरर्स व हलवाई, प्रिंटिंग प्रेस, धर्मगुरू व नाई आदि को बाल विवाह के दुष्परिणामों के संबंध में जागरूक किया। थाना प्रभारी गोटेगांव श्री प्रदीप सराफ ने बाल विवाह निषेध अधिनियम के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि बाल विवाह निषेध अधिनियम के तहत विवाह में सेवायें देने वाले सेवा प्रदाता और विवाह में शामिल होने वाले रिश्तेदार भी अपराध की श्रेणी में माने जायेंगे। उल्लंघन करने पर दो वर्ष तक की सजा या एक लाख रूपये जुर्माना अथवा दोनों से दंडित किया जा सकता है। परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास गोटेगांव सुश्री रश्मि बोहरे ने बताया कि बाल विवाह एक सामाजिक बुराई और कानून का उल्लंघन है, जो बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य और विकास में बाधा है। यह कुपोषण, गरीबी व मातृ मृत्यु का बड़ा कारण है। उन्होंने बाल विवाह के दुष्परिणाम के साथ- साथ बालिकाओं के स्वास्थ्य, मासिक धर्म, स्वच्छता, शिक्षा कैरियर संबंधी विषयों पर भी चर्चा की। सभी को बाल विवाह मुक्त भारत के लिए शपथ दिलाई। इस अवसर पर पर्यवेक्षक श्रीमती अल्का जैन, श्रीमती रेखा विश्वकर्मा, श्रीमती रश्मि विश्वकर्मा, सुश्री मानसी उपाध्याय व श्री अमित श्रीवास्तव सहित अन्य कर्मचारी और नागरिक मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम के लिए राज्य शासन द्वारा 25 नवम्बर से 10 दिसम्बर 2024 तक हम होंगे कामयाब विशेष जागरूकता पखवाड़ा चलाया जा रहा है। ईएमएस/ राहुल वासनिक/ 27 नवंबर 2024