लखनऊ (ईएमएस)। यूपी के देवरिया के पत्थरदेवा विकासखंड नेरवारी गांव में एक महिला सफाईकर्मी ने ग्राम प्रधान की चप्पलों से पिटाई कर दी। अब पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें महिला एक शख्स को चप्पलों से पीटती दिख रही है। सूत्रों ने बताया कि ग्राम प्रधान और सफाईकर्मी के बीच विवाद हुआ था। सफाईकर्मी पेरोल पर सिग्नेचर कराने के लिए ग्राम प्रधान के घर पर गई हुई थी, जहां पेरोल को लेकर ग्राम प्रधान और महिला के बीच कहासुनी होने लगी। बात इतनी बढ़ गई कि महिला सफाई कर्मी ग्राम प्रधान की चप्पल से पिटाई करने लगी। महिला का ग्राम प्रधान को चप्पलों से पिटते हुए वीडियो घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ग्राम प्रधान के घर के सदस्यों और गांव के लोगों ने महिला और ग्राम प्रधान में बीच बचाव किया। ग्राम प्रधान ने इस घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर महिला सफाई कर्मी पर प्रकरण दर्ज कर लिया है। मामले को लेकर प्रभारी जिला पंचायत राज अधिकारी ने कहा कि हमारे पास एक वीडियो आया था। मैंने कर्मचारी आचरण नियमावली के खिलाफ कार्रवाई करते हुए महिला सफाई कर्मी को निलंबित कर दिया है। बालेन्द्र/ईएमएस 27 नवंबर 2024