क्षेत्रीय
27-Nov-2024
...


भोपाल(ईएमएस)। पुराने शहर के बजरिया थाना इलाके में निगमकर्मी की पत्नि की एसिड पीने के बाद हॉस्पिटल में दो दिन चले इलाज के बाद सदिंग्ध हालत में हुई मौत की घटना में पुलिस ने जॉच के बाद उसके पति और सास के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस जॉच में सामने आया कि आरोपी पति जहॉ शराब के नशे में उसके साथ मारपीट करता था। वहीं उसकी साथ भी बेटे का साथ देकर उसे बात-बात पर ताने दिया करती थी। इसी प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता ने एसिड पी लिया था। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बजरिया इलाके में स्थित द्वारका नगर में रहने वाला रंजीत परोचे नगर निगम में दैवेभो सफाईकर्मी है। उसके परिवार में उसकी पत्नि आरती परोचे (39) और तीन बच्चे है। बीती 30 अक्टूबर को रंजीत पत्नि आरती को इलाज के लिये डीआईजी बंगला स्थित एक निजी अस्पताल में लेकर गया था। अस्पताल से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के बयान दर्ज करने की कार्यवाही की लेकिन उसके बेसुध होने के कारण बयान दर्ज नहीं किये जा सके थे। बाद में आरती की हालत खराब होने पर उसे निजी अस्पताल से हमीदिया अस्पताल ले जाया गया। लेकिन पति निजी अस्पताल से ले जाने के बाद उसे हमीदिया अस्पताल न ले जाते हुए घर ले गया। हालत लगातार नाजूक होने पर बुधवार अलसुबह करीब 4 बजे आरती ने घर पर ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पहुंची ने मर्ग कायम कर जॉच शुरु की। पुलिस की शुरूआती जॉच में पति रंजीत ने बताया था कि उसे और उसकी पत्नि को शराब पीने की आदत है, और दोनों एक साथ बैठकर शराब पीते है। 28 अक्टूबर की रात भी वह पत्नि आरती के साथ बैठकर शराब पी रहा था। अधिक शराब पिये जाने के बाद उसने बॉटल को छिपा दिया। इसके बाद आरती ने शराब की बॉटल समझकर घर में रखा टॉयलेट साफ करने वाला एसिड पी लिया। आगे की जांच में सामने आया कि आरोपी पति रंजीत परोचे को जहॉ शराब पीने की लत है, वहीं वह काफी झगड़ालू किस्म का है। वह आये दिन किसी भी बात को लेकर आरती के साथ मारपीट कर उसे मानसिक और शारीरिक रुप से प्रताड़ित करता था। आरती को प्रताड़ित किये जाने के संबध में उसकी सास मंगला परोचे को सब कुछ पता था, लेकिन वह आरती का साथ देने के बजाए उसे ताने देकर प्रताड़ित करती थी। इसी प्रताडऩा से तंग आकर आरती ने एसिड पीकर खुदकुशी की थी। जांच के आधार पर पुलिस ने पति रंजीत परोचे और सास मंगला परोचे के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है। जुनेद / 27 नवंबर