कई ओवर ग्राउंड वर्कर्स और आतंकी संदिग्धों को किया गिरफ्तार जम्मू,(ईएमएस)। जम्मू-कश्मीर में आतंकी नेटवर्क और उनके मददगारों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कई जगह छापे मारे हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने खुफिया जानकारी के आधार पर जम्मू क्षेत्र के कई संवेदनशील इलाकों में छापेमारी की जहां आतंकी गतिविधियों के लिए संदिग्ध माने जाने वाले लोगों के ठिकानों की तलाशी ली। राजौरी जिले के थानामंडी, दरहाल, कालाकोट, मंजाकोट और धर्मसल इलाकों में 9 स्थानों पर छापे मारे गए। वहीं पुंछ जिले के सुरनकोट, मंडी, मेंढर और गुरसाई के 12 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया। तलाशी के दौरान पुलिस को इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, संदिग्ध दस्तावेज, नकदी, हथियार और गोला-बारूद समेत कई आपत्तिजनक सामग्रियां मिलीं। इन छापों में कई ओवर ग्राउंड वर्कर्स और आतंकी संदिग्धों को गिरफ्तार भी किया गया है। जम्मू पुलिस के एसपी साउथ ने बताया कि हमने छह संदिग्धों को ओवर ग्राउंड वर्कर्स के रूप में चिन्हित किया है। उनके ठिकानों पर एक साथ तलाशी ली। यह भी देखा कि इन घरों में नए लोग कौन हैं और उनकी गतिविधियां क्या हैं। उन्होंने आम जनता से अपील की कि यदि आपको किसी संदिग्ध व्यक्ति, गतिविधि, या सामग्री के बारे में जानकारी मिलती है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। जनता के सहयोग से हम आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में सफल हो सकते हैं। ओवर ग्राउंड वर्कर्स आतंकी संगठनों के लिए खुफिया जानकारी जुटाने, हथियारों की सप्लाई और उन्हें सुरक्षित ठिकाने उपलब्ध कराने का काम करते हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस के इस अभियान का उद्देश्य इन नेटवर्क्स को तोड़ना है, ताकि आतंक को जड़ से खत्म किया जा सके। एसपी ने बताया कि पुलिस संदिग्ध गतिविधियों पर लगातार नजर रख रही है। छापेमारी के दौरान यह भी जांच की जा रही है कि संदिग्ध घरों में कितने लोग रहते हैं और उनकी गतिविधियां क्या हैं। इसके अलावा यह देखा जा रहा है कि घरों में कोई नया सदस्य जुड़ा है या नहीं। जम्मू-कश्मीर में यह छापेमारी अभियान सुरक्षा बलों की बढ़ती सक्रियता और आतंकी संगठनों पर बढ़ता दबाव है। इस तरह की कार्रवाई न केवल आतंकियों के नेटवर्क को तोड़ने में मदद करती है, बल्कि स्थानीय लोगों में सुरक्षा का भरोसा भी बढ़ाती है। पुलिस का यह अभियान सुरक्षा बलों और जनता के संयुक्त प्रयास का परिणाम है। सिराज/ईएमएस 27नवंबर24 -----------------------------