कोरबा (ईएमएस) लायंस क्लब कटघोरा-छुरी ने हंगर एक्टिविटी के तहत नगर पंचायत छुरी कला के वार्ड नंबर 1 से लेकर वार्ड 15 में निवासरत गरीब व जरूरतमंद परिवारों को चिन्हांकित कर राम जानकी मंदिर छुरी में भोजन कराया। इस दौरान क्लब के कोषाध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल ने बताया की क्लब के द्वारा शुरू से ही गरीब व असहाय लोगों के सुख-दुख के बारे में सोचा जाता रहा है। पार्षद मधु अग्रवाल ने बताया कि निश्चित ही गरीब व जरूरत मंद नागरिकों को भोजन कराना बहुत ही पुण्य का कार्य है। अक्सर देखा गया है कि लोग भोजन को झूठा कर छोड़ देते हैं। जिसे फेंकना पड़ता है इसलिए भोजन उतना ही लें थाली में जितना खा सकें। अगर घरो में भोजन बच जाता है तो उसे किसी गरीब या जरूरत मंद को दे दें। आपके द्वारा दिए गए भोजन से किसी गरीब का पेट भर जाएगा। भंडारे की व्यवस्था क्लब के संरक्षक राजकुमार अग्रवाल ने की थी। इस अवसर पर क्लब पार्षद मधु अग्रवाल, सीता देवी, रुपा अग्रवाल, चंचल अग्रवाल, मॉइक्रो चेयरमैन अध्यक्ष अजय धनोंदिया, क्लब अध्यक्ष दीपक गर्ग, हुकुमचंद अग्रवाल, हीरालाल यादव, विजय बाजपेयी, शुभम मित्तल, हनी अग्रवाल के साथ अन्य का सहयोग मिला। 27 नवंबर / मित्तल