नई दिल्ली,(ईएमएस)। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने संसद के बाहर यह कहते हुए सरकार को घेरा कि अडानी पर अमेरिका में 2 हजार करोड़ की रिश्वत देने का आरोप है। ऐसे में उन्हें जेल में होना चाहिए। उन्होंने सरकार पर सीधा हमला करते हुए कहा कि मोदी सरकार उन्हें बचा रही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि सैकड़ों लोगों को तो छोटे-छोटे आरोपों में ही गिरफ्तार कर लिया जा रहा है, वहीं जेंटलमैन (गौतम अडानी) पर अमेरिका में हजारों करोड़ रुपये की रिश्वत के गंभीर आरोप हैं, उन्हें जेल में होना चाहिए। यह सरकार उन्हें बचा रही है। इसके साथ ही राहुल ने एक बार फिर गौतम अडानी की गिरफ्तार की मांग की है। उनका कहना है कि अडानी को गिरफ्तार किया जाना चाहिए और उन्हें जेल में होना चाहिए। संसद के बाहर राहुल गांधी ने अडानी समूह के खिलाफ लग रहे आरोपों पर मीडिया से खुलकर बातचीत की और कहा कि आपको क्या लगता है कि अडानी आरोपों को स्वीकार कर लेंगे? साफ जाहिर-सी बात है कि वे आरोपों से इनकार करेंगे। मामला तो यह है कि उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए क्योंकि जहां सैकड़ों लोगों को छोटे-छोटे आरोपों में गिरफ्तार किया जा रहा फिर जेंटलमैन (अडानी) पर तो अमेरिका में हजारों करोड़ रुपये के आरोप लगे है, उन्हें तो जेल में होना ही चाहिए। हिदायत/ईएमएस 27नवंबर24