ट्रेंडिंग
27-Nov-2024
...


राहुल बोले- अडाणी को जेल में होना चाहिए, सरकार बचा रही नई दिल्ली,(ईएमएस)। संसद के शीतकालीन सत्र का आज बुधवार को दूसरा दिन है। लोकसभा में जैसे ही सुबह 11 बजे कार्रवाई शुरू हुई विपक्ष ने गौतम अडानी मामले को लेकर हंगामा शुरु कर दिया। हंगामा बढ़ता देख लोकसभा स्पीकर ने सदन की कार्रवाई को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया। इसी तरह राज्यसभा में भी विपक्ष के सांसदों ने जोरदार हंगामा किया जिससे सदन की कार्रवाई 11:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। हंगामें के चलते दोनों सदनों की कार्रवाई कुछ देर के लिए स्थगित कर दी गई। संसद का आज यह दूसरा दिन है और पहले दिन की ही तरह आज भी अडानी मामले को लेकर सदन में जोरदार हंगामा हुआ। हंगामे के चलते लोकसभा की कार्रवाई को स्पीकर ने 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। लोकसभा में महज करीब 5 मिनट तक ही कार्रवाई चली। लोकसभा कार्रवाई सुबह 11 बजे शुरु हुई तभी विपक्ष ने अडानी मामले को लेकर हंगामा शुरु कर दिया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने हंगामा बढ़ता देख सदन की कार्रवाई को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया। हिदायत/ईएमएस 27नवंबर24