खेल
27-Nov-2024
...


जेद्दा (ईएमएस)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) नीलामी में जहां 10 टीमों ने 182 खिलाड़ियों को खरीदा। वहीं पांच ऐसे भी खिलाड़ी ऐसे रहे जिन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा। सबसे हैरानी की बात रही कि पिछले कुछ सत्रों में आईपीएल में शामिल रहे कुछ नियमित खिलाड़ी भी दो दिवसीय सत्र के दौरान नहीं बिके। इसमें कुछ खिलाड़ियों को अवसर नहीं मिलने का कारण अधिक आधार मूल्य भी रहा। टीमों ने दूसरे दिन अपने पर्स के हिसाब से बची हुई रकम में अधिक से अधिक खिलाड़ियों को खरीदने का प्रयास किया। वहीं कुछ खिलाड़ियों को इसलिए जगह नहीं मिली क्योंकि ये टी20 प्रारूप में विशेषज्ञ नहीं माने गये हैं। इन खिलाड़ियों को नहीं मिले खरीददार डेविड वार्नर आईपीएल इतिहास के दिग्गज सलामी बल्लेबाजों में से एक ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर को इस साल कोई खरीददार नहीं मिला। वार्नर ने इस साल की शुरुआत में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया पर दुनिया भर की टी20 लीग में वह खेलते रहे। इसके बाद भी उन्हें जगह नहीं मिलना हैरानी भर है। केन विलियमसन सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कप्तान न्यूजीलैंड के केन विलियमसन को भी इस बार किसी टीम ने नहीं खरीदा। विलियमसन ने गुजरात टाइटन्स की ओर से भी खेला है। वह अधिक आक्रामक न होते हुए पारंपरिक तरीके से खेलते हैं और शायद यहीं उनका नकारात्मक पक्ष बना। जॉनी बेयरस्टो इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से आक्रामक पारियां खेली है पर पंजाब किंग्स में जाने के बाद से ही उनके प्रदर्शन में निरंतरता की कमी कमी रही है। लय में नहीं होने के बाद भी बेयरस्टो की विकेटकीपिंग की क्षमता टीमों के लिए फायदेमंद हो सकती थी पर किसी ने इससे अधिक महत्व नहीं दिया। शार्दुल ठाकुर ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर पिछले कुछ समय से भारतीय टीम से बाहर हैं। उन्हें सालाना अनुबंध भी नहीं मिला है। मुंबई के इस तेज गेंदबाज को पिछले सत्र में चेन्नई सुपर किंग्स टीम में शामिल किया गया था पर वह अधिकतर मैचों से बाहर रहे। आक्रामक बल्लेबाज और तेज गेंदबाज होने के बाद भी शार्दुल उपेक्षा का शिकार हुए हैं। मयंक अग्रवाल मयंक अग्रवाल ने लंबे प्रारुप में घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है पर टी20 प्रारुप में वह अधिक सफल नहीं रहे हैं। इसके बाद भी अनुभवी बल्लेबाजों की कमी के कारण कई लोगों को उम्मीद थी कि मयंक को कम से कम बैकअप ओपनर के रूप में चुना जाएगा पर ऐसा हुआ नहीं। गिरजा/ईएमएस 27 नवंबर 2024