क्षेत्रीय
26-Nov-2024
...


-आरोपी ने यासीन सहित अन्य बदमाश को भी बेची थी पिस्टल -वारदात को अंजाम देने के लिये खरीदे थे जानलेवा हथियार भोपाल(ईएमएस)। कुख्यात बदमाश रहे मुख्तार मलिक के आदतन बदमाश बेटे यासीन मलिक का सोशल मीडिया पर हवाई फायर करते हुए वीडियो वायरल होने के मामले में पुलिस ने उसे पिस्टल बेचने वाले तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस पकड़ाये गये हथियार तस्कर से पिस्टल खरीदने वाले एक और आरोपी को भी दबोचा है। पूरे मामले में क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी अशोक मरावी से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी यासिन मलिक उर्फ शोबी पिता मुख्तार मलिक (22) निवासी बीडीए, कालोनी प्राईम हाईट्स मल्टी कोहेफिजा का बीते दिनो कोहेफिजा थाना इलाके के सैफिया कॉलेज मैदान में देशी पिस्टल से गोलियां चलाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। क्राईम ब्रांच ने कार्यवाही करते हुए यासीन को देशी पिस्टल और दो जिंदा राउंड के साथ गिरफ्तार किया था। यासीन ने बताया कि उसने यह पिस्टल और रांउठ करीब दो-तीन महीने पहले तिजारन लेन जिंसी जहांगीराबाद पर रहने वाले अरीब खॉन पिता खालिद (25) से खरीदे थे। पूछताछ के आधार पर पुलिस ने अरीब को भी घेराबंदी कर हिरासत में ले लिया। पुलिसिया अंदाज में हुई पूछताछ में सामने आया की अरीब बी कॉम तृतीय वर्ष का छात्र है, और उसने यासीन के साथ ही एक पिस्टल और एक कारतूस सोहेल निवासी न्यू सुभाष नगर को भी बेचा था। इसके बाद टीम ने अरीब की निशानदेही पर आरोपी सोहेल पिता शकील (21) निवासी न्यू सुभाष नगर ऐशबाग को भी धर दबोचा। आरोपी 12 तक पढ़ा है, और यह जानलेवा हथियार अपनी एक्टिवा में रखकर घूमता था। पुलिस ने एक्टिवा से देशी पिस्टल और जिंदा राउंड जप्त किया है। अधिकारियो ने बताया की फिलहाल अरीब और सोहेल का अपराधिक रिकार्ड सामने नहीं आया है। वहीं यासीन मलिक के खिलाफ अपहरण, हत्या के प्रयास, मारपीट जैसे कई मामले दर्ज हैं। गौरतलब है कि इससे पहले यासीन अपने साथियो के साथ पुराने शहर में हुए विवाद के चलते बुर्जुग को बेसबाल के डंडे से पीटने और नये शहर में एक कॉलेज में हुए विवाद के बाद छात्र के साथ मारपीट किये जाने जैसी वारदातो को लेकर सुर्खियों में रहा है। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पिस्टल खरीदने-बेचने के बारे में आगे की पूछताछ कर रही है । जुनेद / 24 नवंबर