ट्रेंडिंग
26-Nov-2024
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। संविधान दिवस पर तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान जब कांग्रेस सांसद एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का भाषण चल रहा था, तभी अचानक पांच मिनट के लिए माइक बंद हो गया। माइक जैसे शुरू हुआ राहुल गांधी ने कहा कि इस देश में पिछले 3000 साल से जो भी दलित, आदिवासी, पिछड़े वर्ग, गरीब की बात करता है, उसका माइक बंद हो जाता है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस अवसर पर कहा कि जब माइक बंद हुआ तो बहुत से लोग आए और मुझसे कहा कि जाएं और बैठ जाएं। मैंने कहा मैं बैठूंगा नहीं, खड़ा रहूंगा, जितना चाहो माइक बंद कर लो, जो बोलना है बोलूंगा। यहां पीछे रोहित वेमुला की फोटो है, वह बोलना चाहते थे लेकिन उनकी आवाज छीन ली गई। इस मौके पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि भाजपा बहुमत में नहीं हैं। वे अल्पमत सरकार हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टीडीपी के चंद्रबाबू नायडू, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सहारे चल रहे हैं। अगर दोनों में से कोई एक टांग खींच लेगा तो सरकार गिर जाएगी। मैं आप सभी को बधाई देता हूं कि आप लोगों ने मिलकर लड़ाई लड़ी। इसीलिए मोदी की सरकार अपने पैरों पर खड़ी होकर नहीं बनी। बालेन्द्र/ईएमएस 26 नवंबर 2024