राष्ट्रीय
24-Nov-2024


इंफाल (ईएमएस)। मणिपुर के जिरिबाम जिले और इंफाल घाटी के लिए सभी स्कूल-कॉलेज 25 नवंबर से खुलेंगे। लेकिन यहां मोबाइल इंटरनेट प्रतिबंध जारी रहेगा। उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग ने आदेश में कहा कि 25 नवंबर से राज्य की सभी यूनिवर्सिटी, सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त कॉलेजों में कक्षायें फिर से शुरू होंगी। इसके अलावा शिक्षा निदेशालय के जारी आदेश में कहा गया कि राज्य के सभी सरकारी स्कूल, सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल, प्राइवेट और केंद्रीय स्कूलों में 25 नवंबर से सामान्य कक्षाएं फिर से शुरू होंगी। 18 नवंबर को इंफाल पश्चिम, इंफाल पूर्व, थौबल, बिष्णुपुर और जिरीबाम जिलों में एजुकेशनल इंस्टीट्यूट बंद रखने के आदेश दिए गए थे। मणिपुर पुलिस ने 16 नवंबर को सीएम बीरेन सिंह सहित 17 विधायकों के घरों पर हमले के मामले में सात और गिरफ्तारी कीं। अब तक 41 आरोपियों को अरेस्ट किया जा चुका है। 11 नवंबर को जिरिबाम में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 10 कुकी-जो उग्रवादियों को मार गिराया था। इसके बाद मैतेई समुदाय के किडनैप तीन महिला और तीन बच्चों के शव मिले थे। तभी से सात जिलों में हिंसा जारी है। मुख्यमंत्री ने कहा था कि मणिपुर में ऐसा रहा, मुझे शर्म आती है रविवार को मणिपुर पुलिस ने बताया कि विधायकों के घर आगजनी-लूटपाट मामले में बीते दो दिन में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया। काकचिंग जिले से तीन लोगों को 22 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था। 23 नवंबर को इंफाल पश्चिम से चार लोग अरेस्ट किए गए थे। कुल गिरफ्तारियां 41 हो गई हैं। मणिपुर की सुरक्षा में सेंट्रल आर्म्ड फोर्स की 288 कंपनियां तैनात की गई हैं। शुक्रवार को 90 और कंपनियों को तैनात किया गया। मणिपुर के चीफ सिक्योरिटी एडवाइजर कुलदीप सिंह ने कहा था कि कंपनियों को अलग-अलग जगह भेजा जा रहा है। मणिपुर में सीआरपीएफ, एसएसबी, असम राइफल, आईटीबीटी सहित दूसरी आर्म्ड फोर्स की कंपनियां तैनात हैं। बालेन्द्र/ईएमएस 24 नवंबर 2024