क्षेत्रीय
24-Nov-2024


जयपुर (ईएमएस)। जयपुर स्थित जलमहल में कूदकर एक महिला ने सुसाइड करने की कोशिश की। हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने महिला को पानी से बाहर निकाला और एसएमएस में भर्ती कराया। महिला के पास एक सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड नोट में लिखा है कि मैं परेशान होकर अपनी जान दे रही हूं, दुनिया में जन्म लेना मेरी गलती थी। बस सिर्फ ये चाहती हूं कि पति को सिर्फ एक दिन के लिए जेल में बंद रखा जाए। ताकि उसका घमंड चूर हो सके, क्योंकि वो हमेशा कहता था कि मुझे कोई जेल में बंद नहीं करवा सकता। ब्रह्मपुरी थाने के हेड कॉन्स्टेबल सुरेंद्र सिंह ने बताया कि गोविन्द नगर पश्चिम ब्रह्मपुरी निवासी नीतू (21) पत्नी नरेन्द्र सिंधी ने सुसाइड की कोशिश की है। दोपहर करीब 11।30 बजे वह अपने घर से पैदल-पैदल जलमहल की पाल पर पहुंच गई। जलमहल में भरे पानी में छलांग लगाकर सुसाइड करने के लिए नीतू यहां आई थी। नीतू पहले कुछ देर लोगों को देखते हुए पाल पर इधर-उधर घूमती रही। लोगों की नजर बचाकर अचानक पानी के पास जाकर जलमहल में छलांग लगा दी। आवाज सुनकर पहुंचे लोगों को महिला पानी में डूबते हुए दिखाई दी। लोगों ने पानी में उतरकर डूबती हुए महिला को बाहर निकाला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्राथमिक उपचार के लिए महिला को एम्बुलेंस की मदद से एसएमएस हॉस्पिटल भिजवाया। परिजनों को सूचित कर हॉस्पिटल में नीतू को संभालने के लिए बुलाया गया। बालेन्द्र/ईएमएस 24 नवंबर 2024