बांदा (ईएमएस)। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ पाने के लिए प्रत्येक किसान को अब फार्मर रजिस्ट्री कराना अनिवार्य होगा। भारत सरकार ने वेब पोर्टल चालू कर दिया है। फार्मर रजिस्ट्री का कार्य निर्धारित समय अवधि में दो चरणों में किया जाएगा। प्रथम चरण 24 नवंबर तक चलेगा। तृतीय चरण 25 नवंबर से 31 दिसंबर तक चलेगा। जिला अधिकारी बांदा नगेंद्र प्रताप ने बताया कि भारत सरकार ने वेब पोर्टल चालू कर दिया है। फार्मर रजिस्ट्री का कार्य निर्धारित समयावधि में 2 चरणों में पूर्ण किया जायेगा। प्रथम चरण 18 नवंबर 2024 से आरम्भ होगा, जिसमें किसान सेल्फ मोड में इस योजना के लिए बनाए गए वेब पोर्टल और मोबाइल एप फार्मर रजिस्ट्री यूपी के माध्यम से स्वयं रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। इसके साथ-साथ कृषक जनपदों में संचालित जन सुविधा केंद्र से भी निर्धारित शुल्क देकर करा सकेंगे। द्वितीय चरण में 25 नवंबर 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक प्रत्येक राजस्व ग्राम में लेखपाल एवं कृषि विभाग के तकनीकी सहायक बीटीएम-एटीएम की टीम के स्तर से कैंप आयोजित कर किसानों का डाटाबेस (फार्मर रजिस्ट्री) तैयार की जाएगी। भारत सरकार ने यह निर्णय भी लिया गया है कि दिसंबर 2024 से पीएम किसान सम्मान निधि योजनांगर्त अगली मिलने वाली किस्त के लिए किसान का फार्मर रजिस्ट्री होना अनिवार्य है। इसके तहत फसली ऋण, फसल बीमा की क्षतिपूर्ति, आपदा राहत प्राप्त करने जैसी कई सुविधाएं मिलने में सुगमता होगी। जनपद के सभी ग्रामों में 25 नवंबर 2024 से ग्राम के सार्वजनिक स्थल यथा सम्भव पंचायत भवनों में कैंप आयोजित किये जाएंगे। ग्राम में आयोजित कैंप में किसानों को अपना मोबाइल फोन, आधार कार्ड और खतौनी लेकर जाना पड़ेगा। बालेन्द्र/ईएमएस 24 नवंबर 2024