(सीताराम नाटानी) गुना-(ईएमएस)l मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की पहल पर जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान ‘’हम होंगे कामयाब’’ 25 नवम्बर से 10 दिसंबर तक चलाया जाएगा। उक्त जागरूकता अभियान के 16 दिवसों में राज्य, जिला, विकासखंड एवं ग्राम स्तर पर विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। जिसमें युवाओं के साथ जेंडर आधारित हिंसा पर संवाद, बाल विवाह निषेध अधिनियम की जानकारी और बाल विवाह को रोकने के लिए जागरूकता अभियान, पॉस्को अधिनियम, घरेलू हिंसा अधिनियम और बाल विवाह अधिनियमों का सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार, आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर (112), महिला हेल्पलाइन नंबर (1098), साइबर सुरक्षा हेल्पलाइन (1930) की पोस्टर बैनर के माध्यम से समस्त शैक्षणिक संस्थानों, समुदाय और आंगनबाड़ी केन्द्रों पर प्रदर्शनी आयोजित कर आमजनों का जागरूक किया जायेगा। अभियान के अंत में साइबर सुरक्षा एवं डिजिटल साक्षरता का प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। विभिन्न शासकीय विभाग, स्वयंसेवी संगठनों एवं जनप्रतिनिधियों की सहभागिता के साथ अभियान में आयोजित विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जाना है।