खेल
24-Nov-2024
...


इन्दौर (ईएमएस)। इन्दौर जिला बैडमिंटन संगठन द्वारा इन्दौर नगर निगम और मप्र ओलंपिक संघ तहत आयोजित महापौर ट्राफी इन्दौर विद्यालयीन खुली बैडमिंटन स्पर्धा में कनिष्क माल्वे ने नवीं से 12वीं कक्षा बालक वर्ग में और हर्षित पाटोदी ने आठवीं कक्षा तक बालक वर्ग में उलटफेर करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई। मिस्का गुप्ता, रिद्दिमा सूद, जन्या श्रीवास्तव और तनवी दुबे ने आठवीं कक्षा तक बालिका वर्ग एवं अवनी नेकिये, अदिति बम, रोहिणी पाठक और मनस्वी अरोरा ने 9वीं से 12 वीं कक्षा तक बालिका वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। प्रफुल्ल पाठक, आर्य बम और आरवराज सिंह बग्गा आठवीं कक्षा तक बालक वर्ग एवं आदित्य उत्कर्ष, जय सोनी और युवराज तिवारी 9वीं से 12 वीं कक्षा तक बालक वर्ग के सेमीफाइनल में हैं। नेहरु स्टेडियम बैडमिंटन हाल में हो रही स्पर्धा में नवीं से 12वीं कक्षा बालक वर्ग के क्वार्टर फाइनल में में कनिष्क माल्वे ने पहले क्रम के प्रग्यान सलुजा को 16-14, 15-11 से हराकर उलटफेर किया। आदित्य उत्कर्ष ने छठवें क्रम के गौतम मूणत को 15-7, 15-11 से हराया। जय सोनी ने अनय कृष्ण बिंजु को 15-5, 15-4 से और दूसरे क्रम के युवराज तिवारी ने यग्यास पादीदार को 15-10, 15-12 से पराजित किया। आठवीं कक्षा तक बालक वर्ग के क्वार्टर फाइनल में हर्षित पाटोदी ने तीसरे क्रम के अवनीश नेकिये को 15-12, 15-12 से हराकर उलटफेर किया। इससे पहले हर्षित पाटोदी ने पांचवें दौर (प्रि क्वार्टर फाइनल) में अपने ही विद्यालय के छठवें क्रम के मन बड़जत्या को हराया। अन्य क्वार्टर फाइनल में आर्य बम ने सातवें क्रम के शाश्वत त्रिपाठी को 15-2,15-2 से शिकस्त दी, आर्य ने पांचवें दौर में चौथे क्रम के अली असगर पथरिया को हराकर उलटफेर किया। दूसरे क्रम के आरवराज सिंह बग्गा ने चंद्रकांत विश्वकर्मा को 15-8,15-2 से और पहले क्रम के प्रफुल्ल पाठक ने सिद्धांत धुर्वे को 15-8,15-6से हराया। आठवीं कक्षा तक बालिका वर्ग के क्वार्टर फाइनल में मिश्का गुप्ता ने स्वस्ति शर्मा को 15-13, 13-15, 15-11 से और रिद्धिमा सूद ने तमन्ना सिंधा को 14-16, 15-13, 15-7 से तीन गेमों में पराजित किया। तनवी दुबे ने अर्ना बतरा को 15-12, 18-16 से और जन्या श्रीवास्तव ने गिरिजा जाधव को 15-13, 15-12 से हराया। 9वीं से 12वीं कक्षा तक बालिका वर्ग के क्वार्टर फाइनल में अवनी नेकिये ने दिविशा केलोत्रा को 15-7, 15-7 से, अदिति बम ने काव्य भाटिया को 15-9, 15-9 से, रोहिणी पाठक ने अमायरा दुआ को 21-20, 15-9 से और मनस्वी अरोरा ने देवांशी महाजन को 15-1, 15-1 से पराजित किया। स्पर्धा मुख्य निर्णायक धर्मेश यशलहा ने बताया कि इन्दौर जिला स्तरीय बैडमिंटन स्पर्धा में पहली बार सब जूनियर बालक वर्ग का ड्रा 256 का बना हैं। पांच दौर के मैच जीतने के बाद खिलाड़ी क्वार्टर फाइनल में आए हैं, पहले दोनों दिन देर रात तक मुकाबले हुए हैं। उमेश/पीएम/24 नवम्बर 2024