व्यापार
मुंबई(ईएमएस)। शेयर बाजार में इस हफ्ते उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से लेकर एफएंडओ एक्सपायरी और दूसरी तिमाही का जीडीपी डेटा जैसे फैक्टर्स पर बाजार की नजर रहेगी। महाराष्ट्र में बीजेपी की बड़ी जीत के बाद सोमवार को बाजार गैप अप खुल सकता है। इस हफ्ते निफ्टी-50 चढक़र 24,500 के स्तर तक जा सकता है। हालांकि, इस स्तर पर बिकवाली आ सकती है और आने वाले दिनों में निफ्टी करीब 1000 पॉइंट गिरकर 23,500 के स्तर तक आ सकता है। बाजार का मैन डायरेक्शन अभी भी निगेटिव ही रहने वाला है। विनोद उपाध्याय / 24 नवम्बर, 2024