खेल
24-Nov-2024


ऋषभ आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी जेद्दाह(ईएमएस)। आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में भारतीय खिलाडिय़ों पर जमकर पैसा बरसा है। ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा कीमत पर बिकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ में खरीदा। उन्होंने इस मामले में श्रेयस अय्यर को पीछे छोड़ा। पंजाब किंग्स ने उन्हें 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा। हम यहां आपको आईपीएल 2025 और नीलामी इतिहास के सबसे महंगे खिलाडिय़ों के विषय में बताएंगे। आईपीएल 2024 के लिए पिछले साल हुई मिनी नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के विश्व विजेता कप्तान पैट कमिंस और स्टार्क पर जमकर पैसों की बारिश हुई थी और दोनों ने पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपये में खरीदा। ऑस्ट्रेलिया के ही तूफानी गेंदबाज मिचेल स्टार्क नीलामी टेबल पर आए और उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा। दोनों का आधार मूल्य दो करोड़ रुपये था। आईपीएल नीलामी इतिहास में पहली बार 20 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार हुआ था और वह भी एक साथ दो खिलाडिय़ों पर। दूसरी सेट से कैप्ड प्लेयर डेविड मिलर को लखनऊ ने 7.5 करोड़ रुपए में खरीदा। उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था। दूसरी मार्की लिस्ट से कैप्ड प्लेयर मोहम्मद शमी को हैदराबाद ने 10 करोड़ रुपए में खरीदा। उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था। पिछले सीजन में इंडियन पेसर शमी इंजरी की वजह से नहीं खेले थे। 110 करोड़ में बिके शुरुआती 6 खिलाड़ी पहले सेट में 6 खिलाडिय़ों पर बोली लगी। 4 टीमों ने इन प्लेयर्स पर 110 करोड़ रुपए खर्च कर दिए। लखनऊ सुपरजायंट्स ने 27 करोड़ में ऋषभ पंत और पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपए में श्रेयस अय्यर को खरीदा। अर्शदीप सिंह 18 करोड़, जोस बटलर 15.75 करोड़, मिचेल स्टार्क 11.75 करोड़ और कगिसो रबाडा 10.75 करोड़ रुपए में बिके। आईपीएल 2025 के सबसे महंगे खिलाड़ी खिलाड़ी कितने में खरीदा (करोड़ रु) टीम ऋषभ पंत 27 लखनऊ सुपरजायंट्स श्रेयस अय्यर 26.75 पंजाब किंग्स अर्शदीप सिंह 18 पंजाब किंग्स युजवेंद्र चहल 18 पंजाब किंग्स जोस बटलर 15.75 गुजरात टाइटंस कगिसो रबाडा 10.75 गुजरात टाइटन्स मिचेल स्टार्क 11.75 दिल्ली कैपिटल्स मोहम्मद शमी 10 सनराइजर्स हैदराबाद विनोद उपाध्याय / 24 नवम्बर, 2024