क्षेत्रीय
24-Nov-2024


ग्वालियर ( ईएमएस ) ग्वालियर से 15 किमी दूर आंतरी रेलवे स्टेशन के पास रविवार सुबह 8 बजे मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतर गया। मामले की जानकारी लगते ही अधिकारी पहुंच गए। करीब छह से सात घंटे में ट्रैक को सही करा दिया गया। घटना यार्ड में जाने वाली लाइन पर हुई थी, इसलिए मेन लाइन पर यातायात प्रभावित नहीं हुआ। जब आंतरी रेलवे स्टेशन के यार्ड में मालगाड़ी जा रही थी, तभी एक डिब्बे के दो पहिये पटरी से उतर गए। तुरंत उत्तर-मध्य रेलवे के अधिकारियों को सूचित किया गया। कुछ देर में वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी पहुंच गए। इस दौरान ट्रैक से कई गाड़ियों को धीरे-धीरे गुजारा गया। वहीं डीएसओ गिरीश कंचन का कहना है कि यार्ड जाने वाली लाइन पर मालगाड़ी के दो व्हील डिरेल हुए थे। मामले में किसकी लापरवाही है, इसकी जांच के लिए कमेटी बना दी है।