अंतर्राष्ट्रीय
24-Nov-2024


येरुशलम,(ईएमएस)। इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय और विदेश मंत्रालय ने बताया कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में पिछले कई दिनों से लापता चल रहे इजरायली यहूदी रब्बी की हत्या कर दी गई है। यूएई के अधिकारियों ने रब्बू जवी कोगन की पहचान कर ली है। कोगन यूएई के चबाड हाउस में थे, लेकिन गुरुवार को लापता हो गए थे। इजरायल ने इसे एंटीसेमेटिक आतंकी हमला बताया है और कहा कि इजरायल हर तरह से कार्रवाई करेगा और उनकी मौत के जिम्मेदार अपराधियों को पकड़कर न्याय के कटघरे में लाएगा। इजरायली मिशन की शुरुआत से ही परिवार के संपर्क में है। इजरायल में भी उनके परिवार को सूचित किया गया है। इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद और यूएई के अधिकारियों ने जांच शुरू की थी कि कोगन का गायब होना आतंकवादी घटना हो सकता है। कोगन की गाड़ी दुबई से करीब डेढ़ घंटे की दूरी पर एक शहर में मिली। कोगन इजरायल और मोल्दोवा की दोहरी नागरिकता रखते थे, जो 2020 के अंत में इजरायल और यूएई के बीच संबंध सामान्य करने के बाद से अबू धाबी चबाड हाउस का हिस्सा थे। चबाड हाउस शब्द चबाड आंदोलन से निकला है, जो हासिडिक यहूदी धर्म प्रचार के केंद्र होते हैं। अलग-अलग देशों में इन केंद्रों को चबाड हाउस के नाम से जाना जाता है। जवी कोगन का भारत से भी रिश्ता है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वे रब्बी गैब्रियल होल्ट्जबर्ग के भतीजे हैं, जिनकी 2008 में मुंबई के नरीमन चबाड हाउस में हुए आतंकवादी हमले में पत्नी के साथ हत्या कर दी गई थी। बालेन्द्र/ईएमएस 24 नवंबर 2024