जयसिम्हा और गावस्कर के एक रिकार्ड की बराबरी की पर्थ (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के तीसरे दिन शतक लगाने के साथ ही एक रिकार्ड अपने नाम किया है। यशस्वी इसी के साथ ही ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। इस क्रिकेटर ने पारी के 61वें ओवर में अपना शतक लगाया जिसमें उन्होंने 8 चौके और 3 छक्के लगाए। अपनी शतकीय पारी के साथ ही यशस्वी ऑस्ट्रेलिया के अपने पहले दौरे पर ही शतक बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले एमएल जयसिम्हा ने साल 1967-68 और महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने 1977-78 में पहले ही टेस्ट में शतक लगाये थे। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज यशस्वी ने 22 साल की उम्र में ही एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज किया। वह 28 दिसंबर को अपना 23 वां जन्मदिन मनाएंगे। इस बल्लेबाज के नाम अभी तक तीन शतक हैं और 2024 में अभी तीन मैच और खेलने हैं। वहीं यशस्वी से ज्यादा पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने साल 1971 में 4 शतक, विनोद कांबली ने 1993 में 4 शतक, रवि शास्त्री ने 1984 में 3 शतक और सचिन तेंदुलकर ने 1992 में 3 शतक लगाये थे। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक बनाने वाले आखिरी भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल 110 थे जिन्होंने 2014-15 में सिडनी क्रिकेट मैदान (एससीजी) पर शतक बनाया था। इस शतक के साथ उन्होंने एक और रिकॉर्ड बनाया। इस बल्लेबजा ने सचिन तेंदुलकर 8, रवि शास्त्री 5, सुनील गावस्कर 4 और विनोद कांबली 4 के बाद भारत के लिए सबसे अधिक टेस्ट शतक बनाये हैं। वहीं गत दिवस ही यशस्वी ने न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैकुलम के 10 साल पुराने रिकॉर्ड को पछाड़कर एक कैलेंडर वर्ष में टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकार्ड भी अपने नाम किया। गिरजा/ईएमएस 24 नवंबर 2024